Electric Bullet: परफॉर्मेंस और लुक के मामले में सबसे पहले जो नाम हमारे जेहन में उभरकर आता है वह रॉयल इनफील्ड का। इसने मजबूती के साथ-साथ अपने नाम की वजह से भी जबरदस्त वर्चस्व स्थापित किया है से तो रॉयल एनफील्ड की बाइक कीमत में अधिक होती हैं साथ ही इनका माइलेज भी बहुत कम होता है। जिसकी वजह से इन्हें चलाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।
लेकिन एक शख्स ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बुलेट (Electric Bullet) बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले महावीर पेंटर ने यह काम किया है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं।
बनाया इलेक्ट्रिक बुलेट
महावीर बताते हैं कि उन्होंने कई दिन कड़ी मेहनत करने के बाद इलेक्ट्रिक बुलेट (Electric Bulet) बनाया है। उनके द्वारा बनाई गई बुलेट में एक बैटरी लगाई गई है जो ठीक-ठाक रेंज दे देती है। इस बैटरी को चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का वक्त लग जाता है।
महावीर बताते हैं कि इसमें करीब 70,000 हजार रुपये का खर्चा आया है हालांकि, अब रॉयल एनफील्ड बुलेट पहले के मुकाबले और भी आधुनिक हो चुकी है। महावीर ने बताया कि उन्होंने जब इलेक्ट्रिक बुलेट बनाया तो लोग उन्हें देखकर कहने लगे कि उनसे अब जल्द ही रॉयल एनफील्ड कंपनी संपर्क करेगी।
Read Also: शान से चलने के लिए बेस्ट साबित होगी Royal Enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या हैं फीचर्स
400 किलो वजन उठाने की है क्षमता
हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गाँव के रहने वाले महावीर पेंटर ने बताया इसमें कुछ लकड़ी का इस्तेमाल भी किया गया है। जो 12वोल्ट की मोटर इसमें लगाई गई है उसकी क्षमता 50 किलोमीटर तक चलने की है। साथ ही यह 400 किलो वजन आसानी से उठाकर चल सकती है। महावीर का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड भी कर रहा है। जिसमें यह इलेक्ट्रिक बुलेट बनाने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
बनाना चाहते हैं ड्रोन
महावीर पेंटर बताते हैं कि उनका बचपन इसी तरह के आविष्कार करते हुए बीता है। वह हमेशा से ही ऐसे काम करते रहे हैं। उनका सपना ड्रोन का आविष्कार करना है। आपको जानकर आश्चर्य होगा महावीर ने इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर तक बनाया है और अब इलेक्ट्रिक बुलेट तैयार किया है।