New Delhi: चाइना की दिग्गज टेक कंपनी रियलमी (Realme) भारत में Realme 11pro सीरीज के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर चुकी है। इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 8 जून को पेश किया जाएगा। वहीं भारतीय बाज़ार में भी इस सीरीज की लॉन्चिंग 8 जून को ही होनी है।
इस सीरीज के तहत कंपनी Realme 11pro और Realme 11pro Plus को पेश करने वाली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सीरीज के साथ कंपनी 4,499 रुपये की एक Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच भी मुफ्त में देगी तो चलिए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं।
realme 11 Pro Series 5G offline pre-orders will start from June 8. Those who pre-order the phone will get realme Watch 2 Pro worth ₹4499 for FREE. #realme11ProSeries5G #realme11Pro #realme11ProPlus pic.twitter.com/wr9dLTVxYD
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) June 3, 2023
Realme 11 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन
बता दें कंपनी की यह Realme 11 Pro सीरीज चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी की तरफ से 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाती है जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन पैनल के साथ जोड़ी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। परफॉर्मेंस के लिहाज से कंपनी के इन डिवाइस में डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
रियलमी की तरफ से इस सीरीज को 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाता है। जिसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256 GB स्टोरेज इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरीअंट मार्केट में उपलब्ध है। रियलमी के यह दोनों ही फोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
Realme 11 Pro का कैमरा
रियलमी 11pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 100 मेगापिक्सल का जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं Realme 11 Pro plus के कैमरे की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर दिया गया है साथ ही 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाता है।