Business Idea: भारत में स्टार्टअप और बिजनेस करने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसमें युवाओं के अलावा घरेलू महिलाओं का नाम भी शामिल है। ऐसे में यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारे देश के लगभग हर घर में रोज सुबह झाड़ू लगाई जाती है, जिसे आप बिजनेस (Broom Making Business) में तब्दील कर सकते हैं।
दरअसल झाड़ू बनाना एक बहुत ही पुराना बिजनेस है, जिसकी बाज़ार में अलग-अलग वैराइटी मिलती है। ऐसे में कुछ जगहों पर फूल वाली झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं कई लोग प्लास्टिक और तिनकों से तैयार झाडू का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप प्राकृतिक चीजों के जरिए झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें बहुत ही कम लागत आती है।
झाड़ू बनाने का बिजनेस | Broom Making Business
झाडू बनाने का बिसनेस (Broom Making Business) शुरू करने के लिए आपको कुछ कारीगरों की जरूरत होगी, जो हाथ से झाड़ू तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो मशीनों की मदद से भी झाड़ू बना सकते हैं, जिसके लिए कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल केप, प्लास्टिक टेप और स्ट्रापिंग वायर जैसी चीजों की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप कारीगरों की मदद से झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस लागत के जरिए आप हर महीने 40 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं, जिसमें कारीगरों की तनख्वाह भी शामिल होगी।
Read Also: इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते हैं लाखों की कमाई, मार्केट में है प्रोडक्ट की भारी डिमांड
वहीं अगर आप मशीनों के जरिए झाड़ू तैयार करते हैं, तो इसमें 25 से 30 हजार रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा मशीन से बनी झाड़ू की क्वालिटी अच्छी होती हैं, जिन्हें शहरों में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और उसकी डिमांड भी अधिक होती है।
ऐसे में अच्छी क्वालिटी वाली झाड़ू बनाकर बेचने पर आप हर महीने 50 हजार या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं, जो पूरी तरह से डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। इस बिजनेस को महिलाएँ घर बैठे शुरू कर सकती हैं, जिसके लिए अलग से खाली जगह किराए पर लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।