Nokia 2660 Flip Phone: जैसे-जैसे मोबाइल फोन मार्केट का विस्तार हो रहा है वैसे ही फिल्प और फोल्ड फोन को लोग खूब तरजीह दे रहे हैं। यही कारण है मार्केट में इनकी डिमांड भी तेजी से देखने को मिल रही है हाल ही में, नोकिया मोबाइल के द्वारा Nokia 2660 Flip Phone दो नए रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें पॉप पिंक और रश ग्रीन शामिल हैं। बता दें पहले से ही मार्केट में कंपनी के दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
Nokia 2660 Flip Phone Specifications
इस फोन को सिर्फ दो नए कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके डिजाइन और लुक्स में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 2.8 इंच की प्राथमिक स्क्रीन और 1.7 7 इंच की दूसरी स्क्रीन दी गई है। Flip Phone देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए UNisoc T107 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ 4.2, वायरलेस एफएम रेडियो और एक MP3 प्लेयर का सपोर्ट फ्लिप फोन में मिल जाता है।
Nokia 2660 Flip Phone Battery and Camera
बैटरी और कैमरा के लिहाज से देखें तो नोकिया के फ्लिप फोन में 1, 480 एमएएच वाली बैटरी दी गई है, जिसे यूएसबी के जरिए चार्ज कर सकते हैं। वहीं कैमरा के तौर पर इसमें 0.3 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है साथ ही इसमें पांच कांटेक्ट को सेव करने की सुविधा भी दी गई है। एक एलईडी फ्लैश और इमरजेंसी बटन भी इसमें मिल जाता है।
Nokia 2660 Flip Phone Price
नोकिया फ्लिप फोन को फिलहाल यूरोप में पेश किया गया है। इसकी कीमत $85 है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 7, 000 के आस-पास है। यह ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसको यूके में भी लॉन्च किया गया है। जहाँ इसकी कीमत $81 के आस-पास है जो 6, 679 रुपए के बराबर है।