Motion Sensor Bulb: आज के समय में ऑटोमेटिक लाइट्स को लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी मोशन सेंसर लाइट्स के बारे में बताने वाले हैं। जो इशारों पर काम करती हैं साथ ही इनमें बिजली की खपत भी ना के बराबर होती है।
इन्हें E-commerce शॉपिंग प्लेटफार्म्स से बेहद सस्ती कीमतों पर लिया जा सकता है तो चलिए आपको धड़ल्ले से बिकने वाली इन मोशन सेंसर लाइट्स के बारे में बता देते हैं।
क्या है मोशन सेंसर बल्ब की खासियत
इन मोशन सेंसर बल्ब को मीडियम साइज के कमरे में लगाया जा सकता है। यह रोशनी के मामले में तो चकाचक काम करते ही हैं साथ ही इनमें कई ऑटोमेटिक फीचर दिए जाते हैं। जो बेहद काम के हैं अगर आप रूम में नहीं रहते हैं तो यह लाइट ऑटोमेटिक ही बंद हो जाती है, वहीं जब 10 मीटर की दूरी के आस-पास कोई गतिविधि होती है तो यह खुद ही जल जाती हैं। आप मान सकते हैं यह मोशन सेंसर लाइट्स इशारों पर काम करती हैं।
कितनी रहती है कीमत
मोशन सेंसर लाइट्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 300 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इनकी कीमतें आमतौर पर साडे 300 से 500 के बीच होती हैं। इस कीमत पर बढ़िया मोशन सेंसर लाइटस मिल जाती हैं। हम आपको नीचे कुछ बेहतरीन मोशन सेंसर लाइट्स बता रहे हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।
फिलिप्स मोशन सेंसर लाइट
फिलिप्स के द्वारा ऑफर की जाने वाली इस मोशन सेंसर लाइट में कई ऑटोमेटिक फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 359 रुपये के आस पास है। इसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन मार्केट से भी लिया जा सकता है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक मोशन सेंसर बल्ब
इलेक्ट्रिक सामान निर्मित करने वाली कंपनी ओरिएंट के द्वारा इस मोशन सेंसर एनर्जी सेविंग ऑटोमेटिक बल्ब को ऑफर किया जाता है। यह 10 वॉट का एलइडी बल्ब है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 335 रुपये है। इसमें भी कई कमाल के फीचर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं।