खबर आ रही है बहुत जल्द यूपी रोडवेज (UP roadways) पायलेट प्रोजेक्ट को विस्तार देते हुए लोगों के लिए सौगात पेश करने वाली है। उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में इसके तहत इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) चलाने की बात की जा रही है।
लखनऊ और गाजियाबाद के चुनिंदा रूट्स पर चलाने के लिए यूपी रोडवेज 100 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने वाली है। इनको लखनऊ, गाजियाबाद में चलाया जाएगा, जाहिर तौर पर इन बसों के शुरू होने से नौकरी पेशा वाले लोगों को फायदा मिलेगा।
यह है सरकार की योजना
हाल ही में परिवहन राज्य मंत्री के द्वारा एक बयान दिया गया है। इन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही लखनऊ और गाजियाबाद के सिलेक्टेड रूट्स पर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बना रही है। इन बसों को पहले चरण के आधार पर ही चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। इस बस सेवा के इन शहरो में शुरू करने के बाद दूसरे राज्यों के शहरों के लिए भी इस बस सेवा को शुरू किया जाएगा।
कितना हो सकता है किराया
मंत्री के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि 3×2 बैठने की क्षमता के साथ आने वाली बसों का किराया INR 1.63 रुपये हो सकता है। जबकि 2X2 बैठने की व्यवस्था वाली बसों का किराया INR 1.93 प्रति किमी के बराबर है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कम कीमत में इलेक्ट्रिक बस सेवा लोगों के लिए जल्द ही शुरू होने वाली है।
एसी की होगी सुविधा
सरकार के द्वारा शुरू होने वाली इन बसों में एसी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। हाल ही में एसी और सामान्य बसों के लिए 13356 आशय पत्र जारी करे जा चुके हैं। जिनमें से 770 बसों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है।