महिंद्रा के द्वारा पेश की जाने वाली चर्चित एसयूवी कार Mahindra XUV 700 में कई तरह के एडवांस्ड तकनीक वाले फीचर्स की सुविधा दी जाती है। सेफ्टिंग के लिहाज से भी इस एसयूवी का कई सालों तक इंडियन मार्केट में जलवा कायम रहा है।
इन दिनों इस गाड़ी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें Mahindra XUV 700 धू-धू कर आग की लपटों से खेल रही है। इस वीडियो के बाद महिंद्रा की तरफ से एक बयान भी जारी किया है हालांकि आइए पहले जान लेते हैं कि आखिर कैसे इस कार में आग लगी।
ये है पूरा मामला
दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ तेजी से वायरल हो रहा है उसे कुलदीप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर के द्वारा शेयर किया गया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है। महिंद्रा Mahindra XUV 700 सड़क के किनारे जल रही है। इसमें तेजी से आग की लपटें उठ रही हैं। देखा जा सकता है सबसे पहले इंजन में आग लगती है और फिर ये आग की लपटें टायरों तक चले जाती हैं। कुछ ही मिनटों में कार लगभग पूरा हिस्सा जल जाता है।
Thank You Mahindra For Risking My Family's Life With Your Most Premium
— Kuldeep Singh (@ThKuldeep31) May 21, 2023
Product (XUV700).
The Car Catches Fire While Driving On Jaipur Highway.
The car did not overheat, smoke came in the moving car, then it caught fire.@anandmahindra @MahindraRise @tech_mahindra @ElvishYadav pic.twitter.com/H5HXzdmwvS
व्यक्ति शेयर की पूरी कहानी
कुलदीप सिंह नाम के इस ट्विटर यूजर ने कुछ वीडियो क्लिप्स के साथ कहा ” महिंद्रा को धन्यवाद, जिसने सबसे प्रीमियम कार में बहुत-सी खूबीयाँ दी गई हैं जिसकी वजह से मेरा पूरा परिवार जोखिम में आ गया। इन्होंने कहा जब वह जयपुर हाईवे पर अपनी फैमिली के साथ चल रहे थे तो अचानक से कार गर्म होने लगी और फिर धूंआ उठने लगा कुछ ही समय बाद धूंआ आग में बदल गया। बता दें इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएँ यूजर्स ने दी हैं।
महिंद्रा की तरफ से आया बयान
इस घटना के वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बाद महिंद्रा कंपनी की तरफ से कहा गया कि जयपुर हाईवे पर जो कुछ हुआ उसको लेकर हम जांच कर रहे हैं। इसको लेकर हम चिंतित हैं। हमारी टीम फील्ड पर निकल चुकी है और पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।