गर्मी के सीजन में ठंडक पाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं और कमरे में एसी या कूलर की हवा में बैठना पसंद करते हैं, लेकिन घर के सबसे अहम हिस्से कीचन को लोग भूल जाते हैं। वहीं महिलाओं के लिए किचन में खाना पकाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्योंकि गैस के पास खड़े होने पर अधिक गर्मी का एहसास होता है।
ऐसे में आप अपनी मां, पत्नी या बहन के लिए किचन में खास पंखा लगवा सकते हैं, जो बिल्कुल भी बिजली की खपत नहीं करता है और ठंडी हवा प्रदान करता है। दरअसल यह एक सोलर फैन (Solar Fan) है, जो सूर्य की रोशनी को ऊर्जा में तब्दील करके ठंडी हवा देता है।
किचन में लगाए सोलर फैन
इस सोलर फैन (Solar Fan) को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं, जो दिन भर सोलर पैनल की मदद से चार्ज होता है। ऐसे में आप इस पंखें का इस्तेमाल सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी कर सकते हैं। इस सोलर फैन में बैटरी चार्जिंग सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी वजह से ऊर्जा बैटरी में सेव हो जाती है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस सोलर फैन की कीमत सिर्फ 329 रुपए है, जिसमें 6 इंच के प्लास्टिक फैन ब्लेड लगे हुए हैं। इस सोलर फैन को डायरेक्टर सोलर पैनल से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं इस पंखे को किचन के अलावा बालकनी, टैक्सी और ऑफिस के डेस्क भी यूज किया जा सकता है।