देश के हर हिस्से में तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप देशवासी झेल रहे हैं। पूरब से लेकर पश्चिम तक हर कोई भीषड़ गर्मी से छुटकारा पाने के तरीके खोज रहा है। थोड़ी बहुत राहत कूलर पंखे ही दे रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो हर सीजन में कूलर अफॉर्ड नहीं कर पाते और पुराने कूलर के सहारे ही समय बिताते हैं।
आज का ये लेख ऐसे ही लोगों के लिए बहुत काम का साबित होने वाला है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिन्हें अगर आप पुराने कूलर में कर देंगे तो कूलिंग के मामले में आपको पहले के मुकाबले अधिक ठंडक मिलने लग जाएगी तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में।
समय पर साफ-सफाई
कूलर में वॉटर टैंक बहुत जरूरी होता है। अधिकतर लोग होते हैं जो कूलर के टैंक में एक बार पानी भरकर निश्चिंत हो जाते हैं और कई-कई दिनों तक उसमें पानी भरा रहता है। जिसे हम नजर अंदाज कर देते हैं।
लेकिन हमारे लिए ये बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। खराब पानी से निकलने वाली एय़र से हम बीमार भी पड़ सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा समय पर कूलर के टैंक साफ करते रहना चाहिए.
Read Also: सिर्फ 30 रुपये में खटारा Cooer बन जायेगा शानदार AC, वीडियो में देखें कैसे
समय पर करवाते रहें सर्विस
ठंडी कूलिंग प्राप्त करने के लिए कूलर की मोटर और वॉटर मोटर को देखते रहें कि उसमें कोई खराबी तो नहीं आ गई है। कोशिश करें जब कूलर को कई माह के बाद चलाएँ तो एक बार उसकी अच्छी तरह से सर्विस करवा लें।
लीकेज का भी रखें ध्यान
कूलर के साइड में जो घास लगी रहती है। उस पर ध्यान देते रहें कि कहीं वह तो लीक नहीं कर रही है। साथ ही आपको कूलर की बॉडी को पूरी तरह से चैक कर लेना चाहिए. अगर बॉडी में दिक्कत होती है तो कूलर ठंडक नहीं दे पाता है। जो काम हमने बताएँ हैं। अगर आप उन्हें समय पर पीक से करते रहेंगे तो कूलर ठंडक के मामले में कभी भी आपको निराश नहीं करेगा।