Desi AC: भारत में चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए शहरों में एसी इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, जो बाहर की हवा को गर्म करने के साथ वायुमंडल में कई प्रकार की हानिकारक गैसों को रिलीज करता है। वहीं अगर कूलर की बात की जाए, तो तेज गर्मी में अक्सर कूलर की हवा चिपचिपी लगती है।
लेकिन अगर आप चाहे तो एक देसी जुगाड़ की मदद से सामान्य कूलर को एसी में तब्दील कर सकते हैं, जो ठंडी हवा प्रदान करता है और पृथ्वी को भी नुकसान नहीं पहुँचाता है। ऐसे में इस देसी एसी को बनाने के लिए आपको एक मटके की जरूरत होगी, जो बाज़ार में आसानी से उपलब्ध होता है।
घर में मटके से बनाए Desi AC
इस AC को बनाने के लिए आपको सबसे पहले मटके के निचले हिस्से में 4 से 5 छोटे-छोटे छेद करने होंगे, जिसके लिए आप कील या फिर ड्रिल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि मिट्टी के मटके में छेद करना थोड़ा-सा चुनौती भरा काम होता है, क्योंकि इस दौरान मटके के टूटने या उसमें क्रैक आने का खतरा बना रहता है।
ऐसे में मटके में छेद करने के बाद उसे कूलर के वाटर टैंक में सीधा रख दीजिए और मटके के अंदर कूलर की मोटर को रख दें, इसके बाद कूलर में बाल्टी या पाइप की मदद से पानी भर लिजिए। इस दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि मटके के अंदर डायरेक्ट पानी न जाए, बल्कि मटके के नीचे मौजूद छेद से एक सीमित मात्रा में पानी खुद ब खुद अंदर चला जाएगा।
यहां देखें वीडियो
कूलर में पानी भरने के बाद जब आप उसे ऑन करेंगे, तो मटके अंदर मौजूद पानी ठंडा होगा और यह ठंडा पानी मोटर के जरिए कूलर की घास में पहुँचने लगेगा। इसकी वजह से कूलर बेहद ठंडी हवा देगा और आपको बिल्कुल भी गर्मी या चिपचिप का एहसास नहीं होगा, जबकि इस प्रोसेस में न तो ज्यादा पैसे खर्च होते हैं और न ही बिजली का बिल अधिक आता है।