Homeटेक & ऑटोक्या आपका AC भी कर रहा कम कूलिंग, तो कर लीजिये ये...

क्या आपका AC भी कर रहा कम कूलिंग, तो कर लीजिये ये काम, बिना टेक्नीशियन को बुलाये कमरा हो जायेगा चिल्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC Repair Tips for Cooling: गर्मी के सीजन में Air Conditioning (AC) का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, जो बेहतरीन कूलिंग के जरिए चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाता है। लेकिन कई बार एसी अचानक से कूलिंग करना बंद कर देता है, जिसकी वजह से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर कंडीशनर (AC) के कूलिंग न करने के पीछे असल वजह क्या होती है, अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए फिल्टर जिम्मेदार होता है। दरअसल कई बार एसी के फिल्टर (AC Filter) में धूल, मिट्टी इकट्ठा हो जाती है, जिसका सीधी असर उसके कूलिंग सिस्टम (AC Cooling System) पर पड़ता है।

फिल्टर को साफ करने से बेहतर होगी कूलिंग

एयर कंडीशनर (AC) के पैनल के अंदर एक एयर फिल्टर (Air Filter) लगा होता है, जो हवा को फिल्टर करके बाहर फेंकने का काम करता है। लेकिन जैसे-जैसे एसी पुराना होता जाता है, वैसे-वैसे उसके फिल्टर में धूल, मिट्टी इकट्ठा होने लगती है और एक मोटी परत के रूप में जम जाती है।

Read Also: नया AC खरीदने के बजाय मात्र 1069 रुपए में किराये पर लीजिए, सर्विस और मैनटेंस भी कंपनी करेगी

ऐसे में फिल्टर ब्लॉक होने की वजह से कंप्रेसर (AC Compressor) ठीक से कूलिंग नहीं कर पाता है और न ही ठंडी हवा कमरे तक पहुँच पाती है, जिसकी वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलती है। इसलिए जरूरी है कि एसी के फिल्टर को हर सीजन में एक बार जरूर साफ करन चाहिए, ताकि आप ठंडी हवा का आनंद उठाते रहे।

यह एयर फिल्टर विंडो और स्प्लिट (Window and Split AC) दोनों तरह के AC में होता है, जिसे आप किसी कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं। वहीं अगर आपका एसी ज्यादा पुराना है, तो उस स्थिति में हर हफ्ते फिल्टर की सफाई करनी चाहिए, जिससे एयर फ्लो और कूलिंग बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular