AC Under 10000: गर्मी के मौसम AC का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है, जो ठंडक प्रदान करने के साथ बहुत ज्यादा बिजली की खपत करता है। ऐसे में हर महीने बिल में बढ़ोतरी होती रहती है, जिससे आम ग्राहक का बजट बिगड़ जाता है। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि अब आप कम कीमत पर AC (Cheap AC) की ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे।
दरअसल गुजरात में स्थित तुपिक नामक कंपनी ने एक बहुत ही बजट फ्रेंडली एयर कंडीशनर (Tupik Budget Friendly Air Conditioners) तैयार किया है, जो सिर्फ 400 वॉट की बिजली का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं इस AC का वजन भी बेहद कम है, जबकि इसका यूज करने से गर्मी छुमंतर हो जाती है।
Tupik Budget Friendly Air Conditioners
इस AC का नाम Tupik Dual AC है, जिसका डिजाइन काफी हद तक कूलर (Cooler) से मिलता है। इस AC को आप खिड़की पर आसानी से फिट कर सकते हैं, जिसका वजन सिर्फ 13 किलोग्राम के आसपास होता है।
इतना ही नहीं इस Tupik Dual AC का इस्तेमाल गर्मी के अलावा सर्दी के सीजन में भी किया जा सकता है, जो ठंडे तापमान में कमरे को गर्म करने का काम करता है।
Read Also: इस फैन के सामने फेल है AC और Cooler, ऑन करते ही नॉनस्टॉप फेंकता है ठंडे बादल और खुशबु की फुहार
वहीं गर्मी के सीजन में यह Tupik Dual AC 3 मिनट के अंदर कमरे को बिल्कुल ठंडा कर देता है, जिसके तापमान को 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करने की सुविधा मिलती है। Tupik Dual AC को सामान्य बिजली कनेक्शन के अलावा यूपीएस, बैटरी और सोलर पावर के जरिए भी चलाया जा सकता है।
Tupik Dual AC Price
Tupik कंपनी ने इस AC के 2 मॉडल जारी किए हैं, जिसमें एक मॉडल सिंगल बेड और दूसरा मॉडल डबल बेड की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ऐसे में सिंगल बेड Tupik Dual AC की कीमत 17,990 रुपए और डबल बेड की कीमत 19,990 रुपए है, जिसके ऊपर कंपनी 1 साल की वारंटी देती है।
Tupik Dual AC को साफ करना भी बहुत ही आसान है, जबकि यह बिजली के झटके नहीं देता है। आप चाहे तो इस AC को EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 5 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
इस तरह आप बेहद कम कीमत में इस शानदार Tupik Dual AC को अपना बना सकते हैं, जिसे गर्मी और सर्दी दोनों सीजन में इस्तेमाल किया जा सकता है।