Remote Control Ceiling Fans: भारत के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए सीलिंग फैन का इस्तेमाल किया जाता है, जो अलग-अलग डिजाइन और कलर में बाज़ार में उपलब्ध हैं। ऐसे में टेक्नोलॉजी के इस दौर में रिमोर्ट से चलने वाले सीलिंग फैन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं, जिन्हें आप बेड पर लेटे-लेटे कंट्रोल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं कुछ एडवांस सीलिंग फैन में वॉयस कमांड फीचर भी इंस्टॉल किया गया है, जिसकी मदद से ग्राहक अपनी आवाज से पंखे को ऑन या ऑफ होने का कमांड दे सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आज से समय में इंसान के साथ-साथ पंखा और मशीने भी स्मार्ट हो गई हैं।
इन रिमोर्ट वाले सीलिंग फैन को 3 से 5 स्टार रेटिंग दी जाती है, जो बिजली की कम खपत करते हैं और अच्छी कूलिंग भी देते हैं। ऐसे में अगर आप फ्लिपकार्ट से Atomberg Ameza कंपनी का सीलिंग फैन खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको (Ceiling Fan Price) 2,699 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
इसी प्रकार Orient कंपनी का रिमोर्ट कंट्रोल फैन भी काफी ज्यादा किफायती है, जो अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की तरह वॉयस कमांड पर काम करता है। इस सीलिंग फैन की कीमत (Ceiling Fan Price) 9,895 रुपए है, जो दिखने में बेहद आकर्षक और बिजली की बचत करने वाला पंखा है।
वहीं अगर आप Luminous Audie का सीलिंग फैन खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको (Ceiling Fan Price) 3,799 रुपए खर्च करने होंगे। यह एक IoT इनेबल्ड फैन है, जो रिमोर्ट और वॉयल कमांड पर काम करता है और बेहतरीन हवा देता है।
अगर आप चाहे तो अमेजॉन से Hindware कंपनी का सीलिंग फैन भी ले सकते हैं, जिसकी कीमत (Ceiling Fan Price) 4,999 रुपए है। यह एक एनर्जी सेविंग फैन है, जिसे रिमोर्ट से कंट्रोल किया जा सकता है और यह ठंडी व तेज हवा देने का काम करता है।