Mosquito Killer Device: भारत में गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों की समस्या चरम पर होती है, जो विभिन्न प्रकार की भयानक बीमारी फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए मॉस्किटो कॉइल, रेपेलेंट स्प्रे और करंट मारने वाले रेकेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा कोई असर देखने को नहीं मिलता है।
ऐसे में आज हम आपको मच्छरों को खत्म करने वाले एक बहुत ही बेहतरीन डिवाइस (Mosquito Killer Device) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर यंत्र है। यह डिवाइस न तो हानिकारक धुंआ फैलाता है और न ही इससे किसी प्रकार का शोर होता है, जिसकी वजह से आपको रात में आरामदायक नींद लेने में मदद मिलेगी।
इलेक्ट्रिक लैंप से चुटकियों में खत्म होंगे मच्छर
इस डिवाइस को Bug Zapper Mosquito Killing Lamp के नाम से जाना जाता है, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से सिर्फ 500 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह डिवाइस बिल्कुल एक लैंप की तरह दिखता है, जिसे आप कमरे में टेबल पर आसानी से सजाकर रख सकते हैं और इससे कमरे का इंटीरियर भी खराब नहीं होगा।
Read Also: अब AC-Cooler की जरूरत नहीं, आज ही घर लाएं Cooling Bedsheet, बिछाते ही मिलेगी बर्फ जैसी ठंडक
दरअसल यह डिवाइस दो यूनिट्स से मिलकर बना है, जिसमें पहली-पहली यूनिट लाइट पैदा करती है और दूसरी यूनिट में पावरफुल मोटर लगी हुई है। यह इलेक्ट्रिक लैंप हवा में उड़ने वाले मच्छर और मक्खियों को खुद ब खुद अपनी तरफ खींच लेता है, जो इसके अंदर कैद हो जाते हैं और कुछ ही देर में दम तोड़ देते हैं।
इस लैंप ब्लू रंग की लाइट जलती है, जो मच्छर और मक्खी समेत हवा में उड़ने वाले दूसरे कीट पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे में मच्छर उस लाइट के प्रभाव में आकर डिवाइस के पास चले जाते हैं और डिवाइस में लगी पावर फुल मोटर उन्हें अंदर की तरफ खींच लेती है, जिसके बाद मच्छर का तुरंत अंत हो जाता है।