IPL 2023, RR vs RCB: भारत में समय इंडियन प्रीमियर लीग का जादू देखने को मिल रहा हैl जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रहे हैं और खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। हालांकि आईपीएल के सीजन में जहाँ बल्लेबाजों की तरफ से तूफानी पारियाँ देखने को मिल रही है।
वहीं गेंदबाज भी खूब कमाल दिखा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच में राजस्थान और आरसीबी के बीच (RR vs RCB) हुए मुकाबले के दौरान शानदार विकेटकीपिंग देखने को मिली जिसे देख सभी को धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई।
आरसीबी और राजस्थान के बीच हुआ था मुकाबला
14 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और आरसीबी के बीच में एक शानदार टक्कर देखने को मिली। जहाँ आरसीबी ने इस मुकाबले को 112 रनों के बड़े अंतर के साथ हासिल किया तो वही राजस्थान भी टीम 59 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
अनुज रावत ने की धोनी की कॉपी
दरअसल आरआर की पारी का आठवां ओवर करण शर्मा कर रहे थे ओवर की आखिरी गेंद शिमरॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे। खिलाड़ी ने गेंदबाज की गेंद को डीप मिड विकेट और डीप स्क्वायर लेग में खेलने की कोशिश की। 2 रन लेने के लिए भी मैदान में भागने लगे। लेकिन इसी बीच बल्लेबाज को अश्विन ने क्रीज से भागने पर मना कर दिया। अश्विन जब तक क्रीज में पहुँचते अनुज (Anuj Rawat) ने गेंद को पकड़कर बिना देखे स्टंपर मार दिया।
Anuj Rawat channelling a bit of Dhoni? 🤯
— JioCinema (@JioCinema) May 14, 2023
Superb presence of mind from the #RCB gloveman 🤩#IPLonJioCinema #RRvRCB #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/WXrBSyhQds
Read Also: GT vs SRH: मैंने कहा था तुम गेंदबाजी करोगे तो छक्का मारूंगा… शुभमन गिल ने पूरा किया अपना वादा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
हालांकि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरीके से अनुज रावत ने बिना देखे गेम को स्टंपर मारा है वैसे ही धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया था। इस दौरान अनुज रावत जो क्लास पहने हुए दिखाई दे रहे हैं उसमें महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ भी दिख रहा है।