ePluto 7G Pro: हमारे देश में टू व्हीलर वाहनों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसमें फ्यूल और इलेक्ट्रिक दोनों तक के विकल्प मौजूद हैं। इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसमें ePluto 7G Pro नामक ई-स्कूटर का नाम भी शामिल हो गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Pure Ev नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाकर तैयार किया है, जिसका डिजाइन बेहद शानदार और स्मूद है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की दमदार माइलेज देता है, तो आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ePluto 7G Pro: के दमदार फीचर्स
ePluto 7G स्कूटर की शुरुआत कीमत 94,999 रुपए है, जिसमें आपको ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को युवाओं की पसंद और जरूरत को ध्यान में रखते हुए Sleek डिजाइन दिया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है।
Read Also: 45 KM की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू लुक और शानदार फीचर्स दीवाना बना देगा
इस इलेक्ट्रिस स्कूटर (Electric Scooter) को खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि कंपनी मई महीने के अंत में स्कूटर की होम डिलीवरी की स्टार्ट कर देगी। ePluto 7G में 1.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो खराब और उबड़ खबड़ रास्तों में भी बेहतरीन प्रफोमेंस देती है।
इतना ही नहीं ePluto 7G में स्मार्ट BMS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं, जबकि यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है। ePluto की लंबाई लगभग 750 mm है, जिसे कम हाइट वाला व्यक्ति भी आसानी से चला सकता है।