Homeटेक & ऑटोआपके कमरे के लिए कितने टन का AC रहेगा ठीक, जानें क्या...

आपके कमरे के लिए कितने टन का AC रहेगा ठीक, जानें क्या है सही तकनीक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC Buying Guide: अगर आप भी इस गर्मी के सीजन में घर पर एयर कंडीशनर लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि कितने टन का एसी लगवाना सही रहेगा तो अब कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके कमरे में कितने टन का एसी सूटेबल रहेगा, जो कमरे को जल्दी ठंडा भी करेगा।

किसी भी कमरे में एसी लगवाने से पहले उसके साइज पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आपका कमरा बड़ा है और आप कम टन वाला एसी लगा लेते हैं तो उससे आपको कूलिंग का एहसास नहीं होगा। ऐसे में आप एसी ज्यादा समय तक चलाएंगे और इससे बिजली के बिल में बेताहाशा बढ़ोतरी हो जाएगी।

आपके कमरे के लिए कितना टन का एसी उपयुक्त है?

ऐसे में अगर आपके कमरे का साइज 100 से 130 स्क्वायर फीट के आसपास है, तो आप 1 टन का एसी लगा सकते हैं। वहीं 130 से 150 स्क्वायर फीट वाले कमरे में 1.5 टन, जबकि 150 से 200 स्क्वायर फीट वाले कमरे में 2 टन का एसी लगवाना सही रहता है।

कूलर का वाटर पंप नहीं कर रहा है काम, तो इन घरेलू उपायों को आजमाकर 5 मिनट में करें ठीक

फ्लोर और डायरेक्शन भी जरूरी

इसके अलावा कमरे में एसी लगवाते वक्त घर की डायरेक्शन और फ्लोर आदि का भी ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि अगर आपका फ्लैट या फ्लोर सबसे ऊपर है तो वहाँ सूर्य की रोशनी ज्यादा पड़ेगी और इससे कमरा ज्यादा गर्म होगा। ऐसे में उस कमरे के लिए ज्यादा कैपिसिटी वाला एसी खरीदना होगा, जो गर्मी को आसानी से मात दे सके।

वहीं अगर आपका कमरा निचले फ्लोर पर मौजूद है, जहाँ सूर्य की रोशनी कम पड़ती है और विंडो आदि की सुविधा मौजूद है। तो इस तरह के फ्लोर्स पर कम कैपिसिटी वाले एसी भी अच्छी ठंडक प्रदान कर सकते हैं, जिससे एसी को ज्यादा समय तक ऑन रखने की जरूरत नहीं पड़ती है और बिजली का बिल भी कम आता है।

खिड़की और दरवाजे रखें बंद

इसके अलावा गर्मी के सीजन में एसी इस्तेमाल करते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो सके और बिल भी ज्यादा न आए। इसके लिए आप कमरे के खिड़की दरवाजे बंद करके एसी चला सकते हैं, जबकि एसी का डायरेक्शन बेड के बिल्कुल आसपास रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular