How to fix Cooler Water Pump: हमारे देश में मई के महीने में तेज गर्मी पड़ने लगती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए आम लोग पंखे और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर पर भी लंबे समय में कूलर का इस्तेमाल हो रहा है, तो जाहिर-सी बात है कि उसके काम करने की स्पीड कम हो गई होगी।
इस स्थिति में कई लोग पुराना कूलर बेचकर नया कूलर खरीद लेते हैं या फिर वाटर पंप को चेंज कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने पर जेब खर्च बढ़ जाता है, इसलिए अगर आपके कूलर का वाटर पंप सही से काम नहीं कर रहा है तो उसे चेंज करने के बजाय कम खर्च में रिपेयर किया जा सकता है।
Cooler Water Pump को कैसे ठीक करें
किसी भी कूलर के लिए वाटर टैंक और पंप सबसे अहम होता है, जो फैन को ठंडी हवा फेंकने में मदद करता है। ऐसे में कई बार पंप में धूल, मिट्टी या गंदगी जमा हो जाने की वजह से उसके काम करने की रफ्तार कम हो जाती है, जिसकी वजह से फैन ठंडी और तेज हवा नहीं देता है। ऐसे में जरूरी है कि वाटर पंप को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए, ताकि उसमें ब्लॉकेज न आए।
तपती गर्मी से राहत दिलाएंगे ये शानदार कूलर, कूलिंग के सामने शिमला भी हो जाएगा फेल
इसके लिए आपको पंप के पिछले हिस्से में लगे प्लास्टिक के कवर को ओपन करना होगा, जिसके अंदर अक्सर धूल, मिट्टी और घास फंस जाती है। अगर आप इस गंदगी को साफ कर देते हैं, तो पंप को घूमने में आसानी होगी और उसकी वजह से कूलर ठंडी हवा प्रदान करेगा।
इसके अलावा कई बार वाटर पंप के अंदर कार्बन जमान होने की समस्या हो जाती है, जिसकी वजह से पंप काम नहीं करता है। ऐसे में आप सैंड पेपर का इस्तेमाल करके उस कार्बन को साफ कर सकते हैं, जिसके बाद पंप आसानी से काम करने लगता है और कूलर ठंडी हवा देता है।
कई बार मोटर के शाफ्ट में दिक्कत आ जाती है, जो एक साइड से पतला और दूसरे साइड थोड़ा मोटा होता है। अगर वाटर पंप इस वजह से काम नहीं कर रहा है, तो आपको शाफ्ट चेंज करना पड़ेगा। इसके लिए आप रिपेयरिंग शॉप पर जाकर पुराने शाफ्ट की जगह नया शाफ्ट खरीद सकते हैं, जिससे मोटर दोबारा से चलने लगेगी।