Mini AC: भारत में गर्मी का सीजन बहुत ही लंबा और परेशानी भरा रहता है, जिससे राहत पाने के लिए आम लोग पंखा, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन चीजों से सिर्फ घर के अंदर ही राहत मिलती है, जबकि ट्रैवलिंग के दौरान गर्मी और पसीना बहुत परेशान करता है।
ऐसे में आज हम आपको बहुत ही शानदार पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका छोटा साइट और तेज रफ्तार हवा गर्मी की चुटकियों को छू कर देगी। इस पंखे को Mini AC के रूप में जाना जाता है, जिसे आप ट्रैवलिंग के दौरान बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vogek 2-in-1 Mini AC Details
Vogek कंपनी के इस Vogek 2-in-1 Mini AC की ठंडी और तेज हवा चिलचिलाती गर्मी से मिनटों में राहत दिलाती है, जबकि इस एसी को आप पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Mini AC की मदद से आप मोबाइल फोन, लैपटॉप और हेडफोन्स को आसानी से चार्ज कर सकते हैं, जिसमें 6,000 mAh की बैटरी मौजूद होती है।
ऐसे में अगर आप इस मिनी एसी को फुल चार्ज करते हैं, तो फिर उसे अगले 6 घंटे के लिए नॉन स्टॉप इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मिनी एसी में 3 फैन मोड मौजूद हैं, जो ठंडी और तेज हवा प्रदान करते हैं। वहीं इस एसी का साइज इतना छोटा और लाइट वेट है कि आप इसे लेकर बस, ट्रेन और मेट्रो में ट्रैवल कर सकते हैं।
इस Mini AC की कीमत सिर्फ 949 रुपए है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से इस Mini ACकी शॉपिंग करते हैं, तो आपको डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर्स का फायदा उठाने का मौका मिल सकता है।