PNB New ATM Rule: पंजाब नेशनल बैंक देश का जाना माना और विश्वसनीय बैंक है, जिसमें करोड़ों लोगों के नाम खाताधारक के रूप में दर्ज हैं। ऐसे में अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं, तो आपको इस बैंक के बदले हुए नियमों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
दरअसल पंजाब नेशनल बैंक के खातेदारों के लिए 1 मई 2023 से एटीएम से पैसे निकाला अधिक खर्चीला साबित हो सकता है, क्योंकि इसके लिए बैंक ने नया नियम लागू किया है। इस नए नियम के अनुसार पीएनबी ग्राहक पर ट्रांजेक्शन पूरा न होने के अवेज में जुर्माना लगाया जाएगा।
ATM से ट्रांजेक्शन पूरा न होने पर लगेगा चार्ज
पंजाब नेशनल बैंक के नया नियम लागू करते हुए कहा है कि कभी-कभी खातेदार के अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है, लेकिन फिर भी वह एटीएम में जाकर पैसे निकालने की कोशिश करता है। ऐसे में कम बैलेंस की वजह से ट्रांजेक्शन पूरा न ही हो पाता है, जिसके लिए ग्राहक के ऊपर चार्ज यानी एक तरह का जुर्माना लगाया जाएगा।
Read Also: हर महीने होगी 3 हजार रुपए तक की कमाई, ये है पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम
इस चार्ज के रूप में ग्राहक के बैंक अकाउंट से 10 रुपए प्लस जीएसटी काट लिया जाएगा, जिससे ग्राहक को नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी बिना सोचे समझे एटीएम से पैसे निकालने पहुँच जाते हैं, तो अगली बार ऐसा करने से पहले एक बार बैलेंस चेक कर लें और उसके बाद ही नकद निकासी का विकल्प चुनें।
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड के एनुअल मेंटनेंस चार्ज में भी बढ़ोतरी की थी, जबकि डेबिट कार्ड में ई-कॉमर्स लेनदेन पर चार्ज लगाना शुरू किया था। वहीं अब नए नियम के तहत ट्रांजेक्शन पूरा न होने पर भी ग्राहक के ऊपर चार्ज लगाया जाएगा, जो एक तरह से बैंक की मनमानी है।