WhatsApp Update: भारत समेत दुनिया भर में WhatsApp का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता है, जो ऑनलाइन बातचीत करने का एक आसान और सस्ता विकल्प है। ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए WhatsApp समय-समय नए अपडेट लाता रहता है, जिसकी वजह से इस एप की उपयोगिता कई गुना बढ़ जाता है।
ऐसे में WhatsApp हाल ही में एक नए अपडेट के साथ आया है, जिसमें एक WhatsApp को चार अलग-अलग मोबाइल फोन्स में चलाया जा सकता है। इस फीचर की वजह से WhatsApp यूज करना न सिर्फ मजेदार हो जाएगा, बल्कि अलग-अलग डिवाइस पर WhatsApp चलाना आसान हो जाएगा।
मल्टीपल डिवाइस लॉग इन फीचर (WhatsApp Account Login in Four Phone)
WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में ऐलान किया है कि इस एप पर मल्टीपल डिवाइस लॉगइन फीचर को एड किया गया है। इस फीचर की मदद से एक सिंगल WhatsApp को चार अलग-अलग डिवाइस में लॉन इन किया जा सकता है, जो एक लिंक्ड नेटवर्क की तरह काम करेगा।
Read Also: खुशखबरी! अब WhatsApp से भर सकते हैं बिजली का बिल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
इसके लिए सिंगल व्हाट्स एप को दूसरे डिवाइस के लिंक करना होगा, जिसके बाद उस लिंक्ड डिवाइस से ही तीसरे और चौथे डिवाइस पर व्हाट्स एप को लॉग इन किया जा सकता है। इस तरह सिंगल व्हाट्स एप की मदद से चार अलग-अलग डिवाइस में उसे कंट्रोल किया जा सकता है।
यह चार डिवाइस मोबाइल या लैपटॉप हो सकते हैं, जिसमें आप एक ही समय पर 4 अलग-अलग जगह पर व्हाट्स एप चलाने का आनंद उठा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर इंटरनेट नहीं आता है या फिर किसी वजह से पहले डिवाइस का कनेक्शन टूट जाता है, तो उस स्थिति में दूसरे डिवाइस पर मैसेज का आदन प्रदान किया जा सकता है।