Homeबिज़नेसबैंक में लॉकर लेने से पहले जान लीजिए ये 5 नियम, नहीं...

बैंक में लॉकर लेने से पहले जान लीजिए ये 5 नियम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank locker rules: भारतीय बैंक अपने ग्राहकों को लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं, जिसमें लोग अपने कीमती गहने और प्रॉपर्टी सम्बंधित पेपर्स को सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी बैंक में लॉकर लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर पहले से ही लॉकर रखते हैं, तो आपको उससे जुड़े नए नियमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

Bank locker rules
Bank locker

SMS और ईमेल के जरिए अलर्ट

अगर बैंक में लॉकर रखते हैं और उसका उपयोग करते हैं, तो इस सम्बंध में बैंक की तरफ से दिन खत्म होने पर SMS या ईमेल के जरिए ग्राहक को जानकारी देना अनिवार्य होता है। इस अलर्ट के जरिए ग्राहक को यह पता रहता है कि उन्होंने कब लॉकर का इस्तेमाल किया था, जिससे धोखधड़ी जैसे मामलों से बचाव होता है।

Read Also: घर या प्रॉपर्टी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

नुकसान की भरपाई करेगा बैंक

अगर आप अपने बैंक लॉकर में पैसे या कीमती गहने रखते हैं और आग, चोरी या इमारत ढह जाने की वजह से आपके सामान को नुकसान पहुँचता है, तो उस स्थिति में बैक की तरफ से डैमेज की रकम की भरपाई की जाती है।

प्राकृतिक आपदा की नहीं होगी भरपाई

बैंक में लॉकर लेने वाले ग्राहकों को यह पता होना चाहिए कि भूकंप, बाढ़ और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदा की वजह से अगर लॉकर में रखे सामान को नुकसान पहुँचता है, तो बैंक की तरफ से उस नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी।

बैंक लेता है लॉकर का किराया

बैंक द्वारा लॉकर लेते समय ग्राहक को किराए सम्बंधी जानकारी दी जाती है, जिसके तहत ग्राहक हर महीने, हर साल या तीन साल के किराए का भुगतान एक साथ कर सकता है।

लॉकर के लिए कर सकते हैं आवेदन

अगर बैंक में लॉकर लेना चाहते हैं, तो आपको नजदीक बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है, जिसके बाद वेटिंग लिस्ट में ग्राहक का नाम आने पर उसे लॉकर दे दिया जाता है और उसके बदले बैंक की तरफ से किराया लिया जाता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular