Orxa Mantis Electric Bike: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए विभिन्न कंपनियाँ नई बाइक को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में दो पहिया वाहन निर्मिता कंपनी Orxa भी बहुत ही जल्द इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Orxa Mantis रखा गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 9 kwh की पावर फुल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने की स्थिति में 200 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। इतना ही नहीं Orxa Mantis बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो 8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
फास्ट चार्जिंग सिस्टम और आकर्षक लुक
Orxa Mantis में पावर फुल मोटर लगी हुई है, जिसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक को अगर फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जाए, तो इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक बाइक उन लोगों के लिए किफायती साबित हो सकती है, जिनके पास वक्त की कमी रहती है।
Read Also: TVS जल्द लॉन्च करेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ सिंगल चार्ज पर 145KM चलेगा
Orxa Mantis का डिजाइन युवाओं की पसंद और जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसकी सीट काफी आरामदायक है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि सेल्फी के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध है।
हालांकि अभी तक कंपनी ने Orxa Mantis की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है और न ही इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों को सार्वजनिक किया गया है। लेकिन जानकारों की मानें तो इस बाइक को जून 2023 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।