Mobile Seller Profit: भारत समेत दुनिया भर में मोबाइल फोन की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से खूब बिक्री होती है। ऐसे में मोबाइल फोन की दुकान खोलने वाले लोग भी अच्छा खासा बिजनेस चला रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक मोबाइल फोन बेचने पर दुकानदार को कितने रुपए की कमाई होती है।
दुकान पर मोबाइल बेचने वाले व्यक्ति की कमाई की स्मार्ट फोन के मॉडल और उसकी कीमत पर निर्भर करती है, जिसके बदले उसे कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है। ऐसे में अगर दुकानदार महंगे और अच्छे मॉडल का फोन बेचता है, तो उसकी ज्यादा कमाई होती है। वहीं सस्ता फोन बेचने पर कम कमीशन मिलता है।
मोबाइल की बिक्री पर 5 प्रतिशत कमीशन
ऐसे में अगर दुकानदार 10 हजार रुपए की कीमत वाला मोबाइल फोन बेचता है, तो उसे एक फोन की बिक्री पर 400 से 500 रुपए का कमीशन मिलता है। वहीं अगर 20 हजार रुपए की कीमत वाले मोबाइल फोन की बिक्री होती है, तो दुकानदार को 800 से 1000 रुपए की कमाई करने का मौका मिल जाता है।
Read Also: घर में रखते हैं कैश तो जान लिजिए सरकारी नियम, वरना भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना
हर एक मोबाइल फोन की बिक्री पर दुकानदार को 5 प्रतिशत का कमीशन दिया जाता है, जबकि बाज़ार में ज्यादा कीमत वाले मोबाइल फोन की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। ऐसे में मोबाइल फोन की शॉप खोलकर अपना बिजनेस शुरू करना कमाई का अच्छा जरिया साबित हो सकता है, जिसकी मदद हर महीने 30 से 40 हजार रुपए की कमाई आसानी से की जा सकती है।