आज के आधुनिक युग में किसी भी चीज को नया रूप रंग देना बहुत आसान हो गया है, जिसकी वजह से विचित्र-विचित्र आविष्कार देखने को मिलते हैं। ऐसे में इन दिनों इंटरनेट पर चौकोर पहिए वाली साइकिल काफी सुर्खियाँ बटौर रही है, जिसे एक युवक ने अपने जुगाड़ से तैयार किया है।
आमतौर पर साइकिल के पहिए गोल होते हैं, जिसकी मदद से उसे आगे बढ़ने में आसानी होती है। ऐसे में चौकोर पहिए वाली साइकिल देखने के बाद आम लोगों के दिमाग में पहला सवाल यह आ रहा है कि आखिर ये साइकिल कैसे चलती है, क्योंकि चौकोर आकार होने की वजह पहिए का गोल घूमना नामुमकिन है।
घूमती रबड़ से आगे बढ़ती है साइकिल
यह चौकोर पहिए वाली साइकिल भी नॉर्मल साइकिल की तरह ही चलती है, जिसमें पहिए के ऊपर लगी रबड़ घूमती है। ऐसे में रबड़ के घूमने की वजह से साइकिल को गति मिलती है, जबकि उसके चौकोर पहिए एक ही अवस्था में बने रहते हैं।
Read Also: लकड़ी से बना डाली Royal Enfield की ‘इलेक्ट्रिक बुलेट’, बिना पेट्रोल के धुआंधार दौड़ती है
हालांकि इस साइकिल को चलाते वक्त काफी शोर होता है, क्योंकि उसके चौकोर पहिए सड़क से घसीटते हुए आगे बढ़ते हैं। इस साइकिल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने इस नए अवतार वाली साइकिल की तारीफ की है, तो कोई इसे बेकार आविष्कार बता रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
How The Q created a bike with fully working square wheels (capable of making turns)
— Massimo (@Rainmaker1973) April 11, 2023
[full video: https://t.co/wWdmmzRQY3]pic.twitter.com/bTIWpYvbG1