Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल मिलाकर 8,34,895 यूनिट्स को बेचा है। जानकारी के लिए बता दें कि वित्त वर्ष 2022 में रॉयल एनफील्ड की कुल मिलाकर 6,02,268 यूनिट्स को बेचा गया था। सालाना के अनुसार देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगभग 39% की वृद्धि देखी गई है।
रॉयल एनफील्ड ने कुल मिलाकर अब तक मार्च 2023 तक 72,235 बाइक की बिक्री की है। मार्च के दौरान इसकी बिक्री में 6.73% की वृद्धि देखी गई है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने का फैसला लिया है।
1,000 से 1,500 करोड़ रुपये की करेगी निवेश
कंपनी ने 350cc, 450cc और 650cc बाइक सेगमेंट में कई नए मॉडल को लॉन्च करने के बारे में बात की है। आने वाले साल में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस के फिल्ड में भी कंपनी अपनी किस्मत आजमाएगी। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित चेय्यार में रॉयल एनफील्ड कंपनी एक नई विनिर्माण संयंत्र का निर्माण करने वाली है।
बता दें कि कंपनी ने इसके लिए 60 एकड़ की जमीन पहले ही ले लिया है और 1, 000 करोड़ रुपये से 1, 500 करोड़ रुपये के बीच निवेश करने वाली है। नई सुपर मीटियोर 650, अपडेटेड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ-साथ आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) बाइक के मैन्युफैक्चरिंग पर भी काम करेगी।
सलाना एक मिलियन यूनिट से भी ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग
आरई की ओरागडम और वल्लम वडगल आधारित फैसिलिटी पर सलाना के अनुसार देखा जाए तो यह एक मिलियन यूनिट से भी ज्यादा की मैन्युफैक्चरिंग करती है। ये दोनों संयंत्र ऐसे हैं, जो आने वाले समय में बढ़ते डिमांड को पूरा कर सकेंगे।
उम्मीद है कि पहली रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को खासतौर पर वल्लम वडगल फैसिलिटी में तैयार किया जाएगा। हो सकता है इसे डेडीकेटेड सेटअप में तैयार किया जाए। इस वित्तीय वर्ष में इसका प्रोटोटाइप आ सकता है। इसके बाद साल 2024 में इसे मार्केट में लांच किया जाएगा।
96V सिस्टम के साथ दिखेगी रॉयल एनफील्ड
ऑल न्यू-एल प्लेटफॉर्म पर नई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को तैयार किया जाएगा। स्पेन स्थित ईवी दोपहिया निर्माता यानी कि आरई और स्टार्क फ्यूचर एसएल की मदद से इसे एक साथ तैयार किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स ने पिछले साल 2022 के अंत में स्टार्क फ्यूचर एसएल में पॉलिटिकल इन्वेस्टमेंट किया था। इलेक्ट्रिक बाइक
विनिर्माण और तकनीकी लाइसेंसिंग के लिए ये दोनों कंपनियाँ एक साथ R&D करने की योजना बना रही है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड बाई परफॉर्मेंस वाले 96V सिस्टम के साथ दिखेगी। इसका ‘एल’ प्लेटफॉर्म एल1ए, एल1बी और एल1सी के रूप में डिवाइडेड होगा।