Homeटेक & ऑटोजानिए कैसे पता करें कि बाइक का इंजन ऑयल कब बदलना है,...

जानिए कैसे पता करें कि बाइक का इंजन ऑयल कब बदलना है, यह 4 टिप्स आसान कर देंगे आपकी उलझन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bike Engine Oil Tips: इंजन किसी वाहन के लिए उतना ही महत्त्वपूर्ण है, जितना हमारे शरीर में हृदय का होना। इंजन को चलाने के लिए केवल फ्यूल की ही जरूरत नहीं होती बल्कि उसके लिए इंजन ऑयल की भी आवश्यकता होती है। इंजन के भीतर मौजूद कंपोनेंट्स को ठीक से चलाने के लिए इंजन ऑयल, लुब्रिकेंट रखता है। इन कंपोनेंट्स को टूट-फूट से बचाने के लिए इंजन ऑयल बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इससे कंपोनेंट्स के बीच चिकनाहट बनी रहती है और साथ ही साथ यह कंपोनेंट्स के बीच लुब्रिकेंट का काम भी करता है। इंजन ऑयल को बदलने की तब जरूरत होती है, जब वह एक समय के बाद खराब हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए 4 ऐसे तरीके लाए हैं, जिससे आपको पता चल सके कि इंजन ऑयल को बदलने का सही समय आया है कि नहीं।

इंजन ऑयल का रंग

मोटरसाइकिलों में इंजन ऑयल चेक करने के लिए डिपस्टिक आजकल काफी सहयोगी है। आप अपनी बाइक में डिपस्टिक से इंजन ऑयल को उस समय चेक करें, जब आपकी बाइक का इंजन एकदम ठंडा हो। जब आप डिपस्टिक को इंजन से बाहर निकालेंगे तो उसके साथ ऑयल भी बाहर आएगा। सुनिश्चित करने के लिए आप इसे छू कर भी देख सकते हैं। यदि आप देखते हैं कि वह काला और थोड़ा किरकिरा है, तो आपको अपने इंजन ऑयल को बदल देना चाहिए।

Read Also: देखने में साइकिल की तरह लगती है ये ई-बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 350 किलोमीटर

इंजन की आवाज

यदि आपकी बाइक का इंजन जरूरत से ज्यादा तेज आवाज कर रहा है तो यह बाइक के लिए सही नहीं है। इंजन के अंदर मौजूद कंपोनेंट्स में कम लुब्रिकेट होने पर यह ज्यादा आवाज करते हैं। उनके आपस में रगड़ने की वजह से यह ज्यादा आवाज करने लगते हैं। यदि आप ऐसा देखते हैं तो आपको इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत है।

ऑयल लेवल

अधिकतर बाइक्स में इंजन ऑयल लेवल चेक करने के लिए इंजन पर विंडो की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, वहीं यह भी देखा जाता है कि कुछ बाइक्स में सिर्फ डिपस्टिक से ही इंजन ऑयल चेक होता है। इसीलिए इंजन ऑयल चेक करने पर यदि इसका लेवल कम पाया गया तो इसे बदलवा लें वरना आपको परेशानी हो सकती है।

डैशबोर्ड चेतावनी लाइट

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके बाइक का इंजन ऑयल बदलने का समय आ गया है या नहीं तो इस बात का ध्यान रखें कि अब नई और आधुनिक मोटरसाइकिलों में आपको इंजन सेंसर साथ में मिल रही है। यह आपके मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिखाई देने वाली वार्निंग लाइट के जरिए आपको सुनिश्चित करवा सकती है कि इंजन में ऑयल की मात्रा कितनी है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular