How to Increase Fan Speed: भारत में अप्रैल के महीने में गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे का इस्तेमाल शुरू हो जाता है, जो कई बार पुराना होने की स्थिति में कम और गर्म हवा देने लगता है। ऐसे में अगर आपका पंखा भी पुराना हो गया है और ठंडी हवा नहीं देता है, तो आप पंखे की स्पीड बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख सकते हैं।
ब्लेड को समय-समय पर करते रहें साफ
सीलिंग फैन की स्पीड या हवा कम होने की सबसे बड़ी वजह ब्लेड में गंदगी की जमा हो जाना है, जिसकी वजह से ब्लेड भारी हो जाते हैं और उन्हें तेजी से घूमने में समस्या होती है। ऐसे में पंखे की तेज हवा के लिए ब्लेड को समय-समय पर साफ करते रहना बेहद जरूरी है, जिसमें अक्सर धूल और मिट्टी इकट्ठा हो जाती है।
Read Also: गर्मी का सीजन शुरू होते ही बढ़ गई रिमोट वाले फैन की डिमांड, बैठे-बैठे हो जाता है ON-OFF
मोटर की साफ सफाई करें
सीलिंग फैन की स्पीड को बढ़ाने के लिए मोटर को लुब्रिकेट करना भी जरूरी हो जाता है, जिसके लिए आप एरोसॉल स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्प्रे को पंखे की मोटर के लिए बनाया जाता है, जिसकी मदद से मोटर को साफ करके उसकी स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।
स्पीड बढ़ाने के लिए कैपेसिटर बदलें
कई बार पंखे की स्पीड कम होने के पीछे कैपेसिटर का अहम रोल होता है, जिसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए पुराने कैपेसिटर को बदल कर नया कैपेसिटर लगवा सकते हैं और इससे पंखे की स्पीड को बढ़ा जाती है।
पंखे की मोटर बदलते रहें
कई बार सीलिंग फैन की स्पीड मोटर की वजह से कम हो जाती है, इसलिए मोटर की समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए और खराबी होने की स्थिति में पुरानी मोटर को बदल कर नई मोटर लगानी चाहिए।
ऐसे में अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो सीलिंग फैन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है और इससे गर्मी से भी राहत मिलती है।