Bed AC: भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है, जो बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं और इसका सीध असर आम आदमी की पॉकेट पर पड़ता है। इतना ही नहीं बाज़ार में एक से बढ़कर एक शानदार एयर कंडीशनर के ऑप्शन भी मौजूद हैं, जो कुछ ही मिनटों में कमरे को ठंडा कर देते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जादुई एसी (Bed AC) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमरे को नहीं बल्कि आपके बेड को बर्फ की तरह बिल्कुल ठंडा कर देगा। इस एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जबकि यह कम बिजली की खपत में तेज गर्मी से राहत दिलाने में सक्षम है।
क्या है बेड एयर कंडीशनर? | What is Bed AC?
हम जिस एयर कंडीशनर की बात कर रहे हैं, उसे बेड एसी (Bed AC) के नाम से जाना जाता है। यह Bed AC पूरे कमरे के बजाय सिर्फ बेड और उसके आसपास के एरिया को ठंडा करता है, जिसकी वजह से आप तेज गर्मी में भी सुकून भरी नींद का आनंद उठा सकते हैं। इस बेड एसी के साथ एक खास तरह का कैनोपी भी दिया जाता है, जिसकी मदद से बेड को चारों तरफ से कवर करना होता है ताकि एसी की ठंडी हवा बेड पर फोक्स रहे।
Read Also: मटके वाला AC मचा रहा है धमाल, निकालता है बर्फ जैसी ठंडी हवा, सिर्फ 500 रुपए में घर पर हो जाएगा तैयार
इस कैनोपी की वजह से एसी की हवा पूरे कमरे में इधर उधर नहीं फैलती है, जिसकी वजह से एसी कम बिजली की खपत में बेड एरिया को बेहद ठंडा कर देता है। इस बेड एसी को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 17, 000 से 30, 000 रुपए के आसपास होती है।
इस Bed AC को किसी भी रूम के बेड के पास आसानी से फिट किया जा सकता है, जबकि इसके साथ एक ट्राइपॉड भी मिलता है। आप इस एसी की कूलिंग को रिमोट की मदद से एडजेस्ट कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको चंद मिनटों में ही बेड पर लेटे-लेटे शिमला या मनाली पहुँचने का एहसास हो जाएगा।