कोई भी काम अगर पूरी योजना के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। ये जरूरी नहीं कि कोई भी काम शुरू करके उसमें गलतियां की जाए फिर उसके अनुभव से सीखा जाए। कभी-कभी दूसरे के अनुभव से सीख लेकर किसी भी काम की शुरुआत की जा सकती है। यदि आप मछली पालन का विचार कर रहे हैं, लेकिन इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं रखते, तो बागपत के रहने वाले रिटायर्ड फौजी अमरजीत के अनुभव से सीख ले सकते हैं।
उत्तरप्रदेश के बागपत के रहने वाले अमरदीप पेशे से फौजी थे। उनका रिटायरमेंट अगस्त माह में था, इसलिए वह चाहते थे कि उससे पहले ही कोई नया काम शुरू कर दिया जाए। इसके लिए उन्होंने मछली पालन का काम चुना। उन्होंने 1 एकड़ में 9 फीट का तालाब बनवा कर उसमें 6 फीट पानी रखवा दिया और 20 हजार फंगास तथा रोहू कतला मछली उसमें छोड़ दी।
1 एकड़ से होती है 5 लाख की कमाई, वीडियो देखें
उन्होंने बताया कि एक मछली को तैयार करने में 70 से 72 रूपए का खर्च आता है। इस हिसाब से 20 हजार मछलियों को तैयार करने में 14 से 15 लाख का खर्चा हुआ। यह मछलियां मात्र 3 महीनों में तैयार हो गई है और उससे उन्हें 5 से 6 लाख का मुनाफा मिल जाएगा। अमरदीप का कहना है वह अपनी लगभग 40 बीघा जमीन पर मछली पालन का काम शुरू करेंगे।
किसानों के लिए है अच्छा व्यापार
अगर किसान खेती के साथ-साथ मछली पालन का भी काम करें, तो इसमें वह काफी मुनाफा कमा सकते हैं। तीन से साढ़े तीन महीने में 14-15 लाख की लागत लगाकर 20 से 25 लाख रुपए कमाए जा सकते हैं। एक एकड़ जमीन में 20,000 से ज्यादा मछलियां पाली जा सकती हैं और उन्हें अच्छा खाना खिला कर 1 किलो तक उनका वजन किया जा सकता है। एक मछली का खर्च 70 से 72 रूपए होता है और उससे मुनाफा लगभग 100 रुपए तक हो जाता है। इसलिए किसानों के लिए मछली पालन बहुत बढ़िया व्यापार है।