हमारे देश में गर्मी और सर्दी दोनों ही सीजन में तापमान में भारी परिवर्तन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से आम नागरिकों को बदलते मौसम के साथ अपने खानापान, पहनावे और घर में इलेक्ट्रिक गैजेट्स के इस्तेमाल में बदलाव करना पड़ता है।
ऐसे में जहाँ गर्मी के सीजन में ठंडक पाने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं सर्दी का मौसम आते ही लोग रजाई, कंबल और रूम हीटर का यूज करने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सर्दी और गर्मी दोनों तरह के मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Godrej Hot And Cold AC
Godrej कंपनी ने हाल ही में भारत में Godrej Hot And Cold AC लॉन्च किया है, जिससे सर्दी और गर्मी में इलेक्ट्रिक गैजेट्स को चेंज करने की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी। यह एक टू इन वन एसी है, जो गर्मी में ठंडक और सर्दी में गर्माहट प्रदान करता है। Read Also: कंपकपाते हाथों को तुरंत मिलेगी गर्माहट, खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 399 रुपए, चार्ज करना मोबाइल जितना आसान
इस Godrej Hot And Cold AC में तापमान को कंट्रोल करने के लिए 5 अलग-अलग मोड दिए गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार बदलते मौसम में इस एसी का इस्तेमाल कर सकता है। यह एसी अधिकतम 50 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम-7 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को हैंडल कर सकता है।
इस टू इन वन एसी में नैनो कोटेड एंटी वायरल फिल्टर भी मौजूद है, जो हवा में मौजूद वायरस पार्टिकल्स को 99.9 प्रतिशत तक साफ कर सकता है। इसके अलावा यह एसी ईको-फ्रेंडली भी है, जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाता है और इस एसी को गर्मी और सर्दी किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस Godrej Hot And Cold AC की कीमत 65, 900 रुपए है, जिसे आप Godrej के किसी भी स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी जल्द ही इस एसी की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री भी शुरू करने वाली है, जिसकी वजह से ग्राहक एसी की खरीददारी करने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Read Also: बिना बिजली के मिनटों में गर्म करता है पानी, घर में आज ही लगाए ये खास गीजर