HomeIndiaKaidi Chai Wala Tea Shop : MBA चायवाला के बाद अब कैदी...

Kaidi Chai Wala Tea Shop : MBA चायवाला के बाद अब कैदी चायवाला, ग्राहक जेल के लॉकअप में बैठकर पिटे है गर्मा-गर्म चाय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kaidi Chai Wala: ऐसा लगता है कि इन दिनों भारत में युवाओं के बीच चाय बेचने की होड़ लगी हुई है, जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में चाय के अतरंगी स्टॉल्स और शॉप देखने को मिल जाती है। ऐसे में अब एमबीए चायवाला और ग्रेजुएट चायवाली के बाद कैदी चायवाला खूब सुर्खियाँ बटौर रहा है।

इस अनोखी चाय की दुकान को बिहार (Bihar) के मुजफ्फपुर (Muzaffarpur) जिले में रहने वाले बिट्टू (Bittu Kumar) ने शुरू किया है, जिन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है। बिट्टू ने चाय की दुकान को अलग दिखाने और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसे जेल का लुक दिया है, जबकि दुकान का नाम कैदी चायवाला रखा है।

जेल में चाय की चुस्की लेते हैं लोग

इन दिनों मुजफ्फरपुर के लोग जेल का नाम सुनकर घबराते नहीं हैं, क्योंकि स्थानीय लोगों के जेल का मतलब चाय की दुकान हो चुका है। यहाँ कैदी चायवाले की दुकान (Kaidi Chai Wala Tea Shop) पर लोग जेल के अंदर बैठकर चाय पीने का लुफ्त उठाते हैं, जबकि यह अलग कंसेप्ट स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। Read Also: मिलिए पटना के सिंगर चायवाले से, जो चाय के साथ सर्व करता है फिल्मी गाने

वैसे तो कैदी चायवाले बिट्टू (Bittu Kumar, Kaidi Chai Wala) ने एमबीए की पढ़ाई की है, लेकिन डिग्री हासिल करने के बाद उनका नौकरी में मन नहीं लगा। ऐसे में कुछ अलग करने के मकसद से कैदी चायवाला दुकान की शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने दुकान को जेल का लुक दिया और ग्राहकों को यहाँ कैदी रूप में चाय सर्व की जाती है।

इस दुकान में ग्राहकों को कुल्हड़ में चाय सर्व की जाती है, जहाँ नॉर्मल और मसाला चाय के अलावा अलग-अलग फ्लेवर्स की चाय मिलती है। वहीं लॉकअप के अंदर चाय पीने वाले लोगों को आपस में बातचीत करने के लिए प्राइवेट स्पेस मिल जाता है, जिसकी वजह से कैदी चायवाला की अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है।

Read Also: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर शुरू किया चाय बेचने का काम, 3 साल में खड़े किए 7 बड़े चाय के कैफे

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular