यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में 5जी मोबाइल फोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करने का अपना अलग मजा है। ऐसे में भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी 5जी स्मार्ट फोन लॉन्च का मन बना लिया है, ताकि वह अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सके।
ऐसे में जियो का 5जी मोबाइल फोन सस्ता और टिकाऊ होगा, जिसे कम बजट वाले ग्राहक भी आसानी से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि जियो ने अभी तक 5जी मोबाइल फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस फोन को लेकर मार्केट में चर्चा शुरू हो गई है।
5जी स्मार्ट फोन लॉन्च करेगा जियो
बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा करने के मकसद से कम कीमत पर 5जी फोन लॉन्च कर रही है, जो कंपनी के लिए एक प्रयोग साबित हो सकता है। जियो के स्मार्ट फोन में होली कोडनेम वाला चिपसेट हो सकता है, जबकि इसमें 480 प्लस का प्रोसेसर मौजूद होगा। Read Also: रिलायंस जियो दे रहा है 250 रुपए से कम कीमत पर शानदार रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ ढेर सारा डेटा
इतना ही नहीं जियो के 5जी स्मार्ट फोन में 4 GB रैम भी होगी, जबकि इसमें Android 12 OS काम करेगा। इस फोन में हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषाओं का विकल्प भी मौजूद होगा, ताकि भारत के विभिन्न राज्यों जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में 5जी इंटरनेट की सेवाएँ शुरू की गई है, ऐसे में अब ये कंपनी 5जी स्मार्ट फोन लॉन्च करके ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट का लुफ्त उठाने का मौका प्रदान कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस 5जी स्मार्ट फोन की कीमत 8 से 10 हजार रुपए के बीच हो सकती है, ताकि आम नागरिक आसानी से इस फोन को खरीद सके। रिलायंस जियो ने इस साल की शुरुआत में 4जी मोबाइल फोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत सिर्फ 5 हजार रुपए थी।
Read Also: बाजार में गदर मचाने आ रहा है Vivo का नया स्मार्टफोन, कीमत इतनी कम की आपका दिल खुश हो जाये