Infrared Heater: आजकल मार्केट में कई प्रकार के डिवाइस पर आ रहे हैं, जो सर्दियों में आपके रूम को गर्म रखने का काम करते हैं। इनमें कई तरह के नॉर्मल हीटर भी है। आप इन्हें अपने घर में लगाकर सर्दी से तो बच सकते हैं, लेकिन कई बार ये आपके लिए खतरे का सबब बन जाते हैं। इसके अलावा इनके द्वारा की जाने वाली बिजली की खपत भी कहीं अधिक होती है
अब आप नार्मल हीटर इन सब परेशानियों से निजात पा सकते हैं। इसके लिए मार्केट में एक नई तरह के हीटर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। पहली बार देखने से आप इन्हें एक लैंप समझ सकते हैं। लेकिन इसकी जबरदस्त हीटिंग क्षमता से आप चौक जायेंगे।
क्या खास है इंफ्रारेड हीटर में
असल में हम जिस इंफ्रारेड हीटर के बारे में बात कर रहे हैं। उसे मार्केट में Murphy Infrared Heat Therapy Lamp के नाम से जाना जाता है। इसमें लगा हुआ बल्ब एक हीटर जितनी ही हीट प्रोड्यूस करता है और यह काम इसके द्वारा बिजली की बहुत कम खपत के साथ कर दिया जाता है। यह हीटर नार्मल हीटर की तुलना में जहाँ एक और काफी अलग नजर आता है ल, तो वही इसकी हिट जनरेट करने की क्षमता भी नॉर्मल हीटर से कहीं अधिक है।
Read Also: सर्दियों में तेजी से बढ़ रही है इस थर्मल फैन की डिमांड, चंद मिनटों में कमरे को कर देता है गर्म
कैसे काम करता है इंफ्रारेड हीटर?
इंफ्रारेड बल्ब वाला यह हीटर जहाँ एक ओर पारंपरिक रूम हीटर से देखने में बिल्कुल अलग है, तो वही हीट जनरेट करने का इसका तरीका भी बिल्कुल अलग है। यह हीटर इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसकी वजह से इसकी हिट जनरेट करने की टेक्निक बिल्कुल डिफरेंट और यूनिक है।
इसमें 150W का एक इंफ्रारेड बल्ब लगा होता है, जिससे निकलने वाली हिट ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती है, जिन्हें शरीर में कहीं भी दर्द अथवा सूजन की प्रॉब्लम होती है। इसकी हिट उन्हें काफी आराम देने वाली होती है।
कहाँ से और कितने में खरीदें?
यदि अपने देश की बात करें तो अब तक कितने लाखों लोगों ने इसे खरीद लिया है और भारत में लगातार इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। रोजाना हजारों लोग इस प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं।
यदि आप भी इस एकदम नए और बेहतरीन हीटर को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अमेजॉन की वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ पर आप इसे परचेस कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको ₹1, 195 खर्च करने होंगे।
Read Also: इस इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से कड़कड़ाती ठंड में मिलेगी जबरदस्त गर्माहट, बिजली का बिल भी आएगा ZERO