Loan on Business Certificate : भारत में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप व बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएँ चलाई जाती हैं, जिनका लाभ उठाकर छोटे वर्ग से ताल्लुक रखने वाले लोग भी व्यापार शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। ऐसे में मोदी सरकार व्यापार में दिलचस्पी रखने वाले नागरिकों के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जिसके तहत आम लोगों को बिजनेस करने के लिए लोन मिलेगा।
इस लोन को प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास बिजनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसके तहत वह व्यापार शुरू करने के लिए सरकार से लोन ले सकता है। इस बिजनेस सर्टिफिकेट के जरिए केंद्र सरकार की तरफ से आम नागरिक को 8 से 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल वह स्टार्टअप शुरू करने के लिए कर सकता है।
बिजनेस सर्टिफिकेट पर प्राप्त करें लोन
अगर आप बिजनेस सर्टिफिकेट पर लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना अनिवार्य है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने बिजनेस सर्टिफिकेट पर दिए जाने वाले लोन को लेकर कुछ नियम बनाए हैं, जिसके तहत सरकार चुनिंदा बिजनेस को शुरू करने के लिए ही लोन प्रदान करती है। Read Also: रेलवे स्टेशन अपनी दुकान खोल कर लाखों कमाएं, 24 घंटे मिलेंगे हजारों ग्राहक, जाने क्या है प्रोसेस
इस योजना के तहत पापड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने वाले व्यक्ति को बिजनेस लोन दिया जाएगा, जिसे 8 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इसके अलावा करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति को 3 लाख रुपए तक लोन दिया जाएगा। वहीं इस स्कीम के तहत छोटी दुकान और फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भी लोन लिया जा सकता है।
आपकों बता दें कि बिजनेस सर्टिफिकेट के जरिए पीएम मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन लिया जाता है, जिसके लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। पीएम मुद्रा योजना के तहत बिजनेस सर्टिफिकेट पर लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और बिजनेस सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करवानी होती है।
कैसे बनवाएँ बिजनेस सर्टिफिकेट?
बिजनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक को जिला व्यापार कार्यालय से संपर्क करना होगा, जहाँ बिजनेस रजिट्रेशन फॉर्म मिलता है। उस फॉर्म को भरने के बाद ग्राहक को जरूरी कागजात अटैच करके कार्यालय में जमा करवाने होते हैं, जिसमें व्यापार से जुड़े कागजात होना भी अनिवार्य है।
आसान शब्दों में कहा जाए तो बिजनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए वास्तवित दौर पर कोई बिजनेस या उसका आइडिया होना चाहिए, जिसका रजिस्ट्रेशन व्यापार कार्यालय में करवाया जाता है। बिजनेस सर्टिफिकेट पर बैंक से लोन लेने पर कोई चीज गिरवी रखने या गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है, जबकि नए व्यापार के जरिए आप अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं।