Berojgari Bhatta Yojana: देश का हर युवा पढ़ाई लिखाई करके अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहता है, ताकि वह अपने और अपने परिवार के सपनों व जरूरतों को पूरा कर सके। लेकिन बीते कुछ सालों में भारत में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से पढ़े लिखे युवा घर पर खाली बैठे हुए हैं।
ऐसे में एक तरफ नौकरी न मिलने की निराशा और दूसरी तरफ अपनी जरूरतों को पूरा न कर पाने की शर्मिंदगी युवाओं को तनाव की तरफ ले जा रही है, जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बेरोजगार हैं, तो सरकार की तरफ से दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते (Berojgari Bhatta Yojana) का लाभ उठा सकते हैं।
सरकार दे रही है Berojgari Bhatta
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य के युवा लड़के लड़कियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यह आर्थिक मदद उन युवाओं को दी जाएगी, जो पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
ऐसे में प्रत्येक युवा को 3 साल तक बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) दिया जाएगा, जिसके तहत उन्हें हर महीने 1, 500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं विकलांग जनों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जबकि कम पढ़े लिखे युवाओं को 1, 000 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
कैसे करें Berojgari Bhatta के लिए आवेदन?
बेरोजगारी भत्ते (Berojgari Bhatta) का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार दफ्तर जाना होगा, जहाँ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत युवाओं के पढ़ाई लिखाई से जुड़े दस्तावेज अपलोड किए जाते हैं, जबकि बैंक सम्बंधी जानकारी लेकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है।
आप चाहे तो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए युवाओं का मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठाने के लिए युवाओं की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि उनका 12वीं पास होना भी अनिवार्य है।
बेरोजगार युवा के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए, तभी वह बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम सेर्टिफिकेट और बैंक खाते की जानकारी शेयर करनी होती है, जिसके बाद बेरोजगार युवा को 3 साल तक हर महीने 1, 500 रुपए की सहायता दी जाएगी।
Read Also: प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकार की तरफ से दी जाती है आर्थिक मदद, जानें क्या है जननी सुरक्षा योजना