SBI New Rule: आज के आधुनिक दौर में एटीएम के जरिए बैंक से पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है, जिसकी वजह से ग्राहक जरूरत पड़ने पर कभी भी नकद निकासी की प्रक्रिया का लाभ उठा सकता है। लेकिन एटीएम के जरिए पैसे निकालने के दौरान ग्राहकों के साथ धोखधड़ी होने का खतरा भी बना रहता है, जिससे निपटने के लिए SBI ने नया नियम लागू किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया में एक छोटा-सा बदलाव किया है, जिसके तहत अगर कोई ग्राहक अपने अकाउंट से पैसे निकालता है तो उसे एटीएम से नकदी प्राप्त करने से पहले ओटीपी नंबर दर्ज करना होगा। अगर ग्राहक बिना ओटीपी के एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश करता है, तो उस स्थिति में रुपए मशीन में अटक सकते हैं।
धोखाधड़ी को रोकने के लिए नया नियम
अगर आप SBI के ग्राहक हैं और एटीएम से पैसे निकालते रहते हैं, तो अगली बार एटीएम से रुपए निकालते वक्त नए नियम को ध्यान में जरूर रख लें। SBI ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ओटीपी सेवा शुरू की है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति एटीएम से 10 हजार रुपए या उससे अधिक रुपए निकालता है तो उस दौरान उसके मोबाइल फोन में एक ओटीपी (ONE TIME PASSWORD) आएगा।
ग्राहक को उस नंबर को एटीएम मशीन में दर्ज करना होगा, जिसके बाद नकद निकासी की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। यह ओटीपी नंबर ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसको एटीएम में पिन की तरह दर्ज करना होगा और उसके बाद मशीन से रुपए निकालने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से SBI ग्राहकों के साथ एटीएम के जरिए धोखधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, जिसकी वजह से SBI ने अपने ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओटीपी सेवा को शुरू किया है। इस ओटीपी फीचर के जरिए ग्राहक को एटीएम से नकदी निकाले जाने की जानकारी मिल जाएगी और वह कैश प्राप्त करने के प्रोसेस को आगे बढ़ा सकता है।
Read Also: Bank Holiday December 2022 : साल के आखिरी महीने में 13 दिन बंद रहे बैंक, जल्दी चेक करें लिस्ट