भारत में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गीजर और हीजर जैसे इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करने की वजह से बिजली का बिल ज्यादा है, जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ता है।
ऐसे में अगर आप सर्दी के मौसम में गर्माहट का आनंद उठाना चाहते हैं और बिजली के बिल की टेंशन भी नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको अपने घर में एक छोटा-सा डिवाइस फिट करना होगा। इस डिवाइस को लगाने के बाद आपको बिजली के बिल की चिंता नहीं सताएगी और घर में इलेक्ट्रिक आइटम्स भी चलते रहेंगे।
पोर्टेबल सोलर जनरेटर
हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, उसे पोर्टेबल सोलर जनरेटर के नाम से जाना जाता है। यह डिवाइस उन घरों के लिए काफी कारगार साबित हो सकता है, जहाँ बार-बार बिजली जाने की समस्या होती है। ऐसे में यह पोर्टेबल सोलर जनरेटर बिजली जाने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है, जबकि इसका इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी नहीं आता है।
इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर को घर की छत पर लगाया जा सकता है, जहाँ यह सूरज की रोशनी से दिन भर में चार्ज होता रहता है। लेकिन अगर कभी मौसम खराब होने की वजह से जनरेटर चार्ज नहीं हो पाता है, तो आप इसे अपने मोबाइल फोन के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं।
पोर्टेबल सोलर जनरेटर के फुल चार्ज होने पर इसकी मदद से घर के विभिन्न इलेक्ट्रिक आइटम्स को आसानी से चलाया जा सकता है, जिसमें कूलर और पंखा समेत गीजर व हीटर जैसे सर्दी में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस भी शामिल हैं। इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर की कीमत 10 से 15 हजार रुपए के बीच होती है, जिसे घर और ऑफिस कहीं पर भी चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।