Transparent Smartphone : आज तक आपने ट्रांसपेरेंट ग्लास, बर्तन और जीव देखे होंगे, लेकिन अब इस टेक्नोलॉजी को आप अपने मोबाइल फोन में भी एक्सपीरियंस कर सकते हैं। दरअसल नथिंग नामक स्मार्ट फोन मेकिंग कंपनी ने ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला फोन लॉन्च किया है, जिसे Nothing Phone (1) नाम दिया गया है।
इस फोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है, जिसकी वजह से यह हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। नथिंग के इस स्मार्ट फोन के बाज़ार में लॉन्च होने के बाद अब खबर आ रही है कि बाज़ार में जल्द ही ऐसे स्मार्ट फोन भी लॉन्च हो सकते हैं, जो पूरी तरह से पारदर्शी होंगे और उनके आर पार देखा जा सकेगा।
भविष्य की टेक्नोलॉजी है Transparent Smartphone
इस ट्रांसपेरेंट फोन (Transparent Smartphone) के कॉन्सेप्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं, जिसमें फोन की बैटरी और हार्डवेयर पार्ट्स नहीं दिखाते हैं। इतना ही नहीं इस ट्रांसपेरेंट स्मार्ट फोन की बॉडी कांच की तरह दिखाई देते हैं, जिसके जरिए फोन के आर पार देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्रांसपेरेंट फोन को वायरलेस चार्जर की मदद से चार्जर किया जाएगा, जो कि एक एंड्रॉइड फोन होगा और इसमें गूगल प्ले स्टोर समेत नोटिफिकेशन पैनल और अन्य तरह के एडवांस फीचर्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस तरह के ट्रांसपेरेंट फोन को कौन ही मोबाइल कंपनी बाज़ार में लॉन्च करेगी।
हालांकि इस तरह के ट्रांसपेरेंट फोन (Transparent Smartphone) से जुड़ी बहुत ही तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जो भविष्य में इंसानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन की एक झलक मात्र है। फ्यूचर में हम इंसान इसी तरह के पारदर्शी मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नई क्रांति लेकर आएगा।
इसे भी पढ़ें – ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 2 हजार रुपए में करवा सकते हैं प्री-बुकिंग