भारत में लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, जिसकी वजह से कई यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है और उन्हें वेटिंग में ही सफर करना पड़ता है। लेकिन आप चाहे तो वेटिंग में सफर करने के बजाय फ्लाइट टिकट बुक सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपया खर्च करना पड़ेगा।
इस सेवा का आनंद उठाने के लिए आपको मोबाइल फोन में Trainman एप को डाउनलोड करना होगा, जिसमें ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध होती है। ऐसे में अगर इस एप से ट्रेन की टिकट बुक करने पर कंफर्म नहीं होती है, तो उस स्थिति में आप 1 रुपए में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं।
क्या है Trainman App?
वैसे तो Trainman App एक ट्रेक बुकिंग एप है, जिसमें 130 से ज्यादा ट्रेनों की टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। इस एप में ग्राहक को ट्रिप एश्योरेंस फीचर दिया जाता है, जिसके तहत अगर ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं होती है तो उस स्थिति में ग्राहक को गैरेंटी के साथ फ्लाइट की टिकट मुहैया करवाई जाती है।
Trainman एप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसमें फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए नया फीचर अपडेट किया गया है। इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा भारतीय यूज करते हैं, जिसमें रोजाना 5 लाख से ज्यादा विजिटर्स आते हैं। ऐसे में इस एप के जरिए सिर्फ 1 रुपए की कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक की जा सकती है, जबकि ट्रेन की टिकट बुक करने की सुविधा हर वक्त उपलब्ध रहती है।
इसे भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन अपनी दुकान खोल कर लाखों कमाएं, 24 घंटे मिलेंगे हजारों ग्राहक, जाने क्या है प्रोसेस