FD Rate Hike : भारत के बड़े बैंकों में शामिल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिसकी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। एचडीएफसी बैंक की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी आम जनता से लेकर वरिष्ठ नागरिकों पर लागू होगी।
ऐसे में एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि 30 से 45 दिन वाली एफडी पर 4.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 46 से 60 दिनों में 5 प्रतिशत और 61 से 89 दिनों वाली एफडी पर 5.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक ने 90 दिन से 6 महीनों की अवधि वाली एफडी पर 5.50 प्रतिशत और 6 महीने से 9 महीने के बीच परिपक्क होने वाली एफडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। वहीं 9 महीने से 1 साल तक 6 प्रतिशत, 1 साल से 2 साल तक 6.80 प्रतिशत और 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।
इसके अलावा HDFC Bank ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4 से 7.30 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज दर एफडी की अवधि पर निर्भर करती है, जिससे खाताधारकों को काफी फायदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – SBI ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दिया बड़ा झटका, खरीददारी करने पर देना होगा ज्यादा चार्ज