Hostel Daze 3 Hindi Review: : बीते 16 नवंबर को अमेजॉन प्राइम पर हॉस्टल डेज सीजन 3 (Hostel Daze 3) रिलीज कर दिया गया। इस सीजन का इंतजार फैंस पिछले 1 सालों से कर रहे थे। बता दें कि हॉस्टल डेज सीजन 1 साल 2019 में रिलीज हुई थी तो वहीं सीजन 2 साल 2021 में रिलीज हुई थी।
हॉस्टल डेज वेब सीरीज का सीजन 1 और सीजन 2 लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। ऐसे में हॉस्टल डेज 3 का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे। जिसके बाद से मेकर्स ने हॉस्टल डेज सीजन 3 बनाना शुरू कर दिया और बीते 16 नवंबर को अमेजॉन प्राइम पर हॉस्टल डेज 3 रिलीज कर दिया गया।
इमोशन, प्यार और मस्ती से भरपूर यह सीजन
बता दे कि हॉस्टल डेज 3 अपने पिछले दोनों सीजनों के मुकाबले कहानी के मामले में एकदम सही है। हॉस्टल डेज के सीजन 3 में भरपूर इमोशन जबरदस्त प्यार और काफी ज्यादा मस्ती देखने को मिल जाएगा। इस सीजन में कई नए किरदारों को भी देखने को मिल जाएगा और तो और पुराने किरदार जिनको हॉस्टल डेज 1 और सीजन 2 में लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था वह भी इस सीजन में पहले की तरह ही लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन की कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
यही कारण है कि 16 नवम्बर को यह सीजन जैसे ही अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया लोग इस वेब सीरीज को देखने लगे और यह सीजन अमेजॉन प्राइम पर ट्रेंनिंग में चला गया। हॉस्टल डेज 3 की कहानी कैरेक्टर और सब कुछ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है लेकिन इसमें एक किरदार के वजह से लोग इस सीजन को पहले 2 सीजनों के मुकाबले ज्यादा प्यार नहीं दे रहे हैं।
आदर्श गौरव के जगह अंकित पांडे के किरदार में नजर आए उत्सव सरकार
हॉस्टल डेज सीजन 1 और सीजन 2 में अंकित पांडे के किरदार में आदर्श गौरव नजर आए थे और आदर्श गौरव ने अंकित पांडे का किरदार काफी बेहतरीन तरीके से निभाया था और लोगों को इस किरदार में आदर्श गौरव काफी ज्यादा पसंद आए थे। हालांकि, हॉस्टल डेज सीजन 3 में अंकित पांडे का किरदार आदर्श गौरव नहीं बल्कि उत्सव सरकार ने निभाया है।
उत्सव सरकार यूं तो एक बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं लेकिन हॉस्टल डेज 3 में अंकित पांडे के किरदार में लोग इन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं और यही कारण है कि लोग हॉस्टल डेज सीजन 1 और सीजन 2 के मुकाबले हॉस्टल डेज सीजन 3 को उतना ज्यादा प्यार नहीं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – थ्रिलर, सस्पेंस और क्राइम से भरे Mx player के इन 6 वेब सीरीज के आगे फेल हैं Amazon prime और Netflix