मोबाइल कंपनियाँ मार्केट में रोजाना विभिन्न मॉडल्स लॉन्च करती रहती हैं, जिसमें ग्राहकों को नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में वीवो (Vivo) ने स्मार्ट फोन की रेंज में बढ़ोतरी करते हुए V21 सीरिज के Vivo V21s मॉडल को मार्केट में उतारा है, जिसमें ग्राहक को 5G फीचर भी मिलेगा।
इतना ही नहीं V21s में 90Hz वाली 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है, जबकि इस फोन का डाइमेंसिटी प्रोसेसर भी काफी पावरफुल है। V21s में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है, जो फोटोग्राफी करने वाले लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगा।
वीवो के इस नए स्मार्ट फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माक्रो कैमरा का फीचर भी शामिल है, जबकि इस फोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है जिसमें ग्राहक को फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। ऐसे में कंपनी ने V21s की कीमत 30 हजार रुपए रखी है, जिसमें ड्यूल सिम और ड्यूल बैंड वाई-फाई फीचर भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट ने फिर से शुरू की Iphone पर धमाकेदार सेल, एक्सचेंज के साथ बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं फोन