Aadhar Card Update : भारत में आधार कार्ड को एक अहम दस्तावेज के रूप में देखा जाता है, जिसका इस्तेमाल कई सरकारी कामों को पूरा करने के लिए किया जाता है। ऐसे में हर एक नागरिक के नाम पर एक आधार नंबर को जारी किया जाता है, जिसे किसी भी तरह से बदला नहीं जा सकता है।
लेकिन अगर आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) को बनवाए हुए 10 या उससे ज्यादा साल हो चुके हैं, तो उस स्थिति में आपको आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करवाना होगा। दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत आधार कार्ड को 10 साल पूरे होने के बाद उसे अपडेट करवाना अनिवार्य है।
क्यों अपडेट करवाना होगा आधार कार्ड?
देश के किसी भी नागारिक की पहचान के लिए इस्तेमाल होने वाले आधार कार्ड (Aadhar Card) को कई जगहों पर प्रूफ के रूप में लगाया जाता है, जिसकी वजह से उस व्यक्ति से सम्बंधित जानकारी को आधार कार्ड के जरिए अपडेट किया जा सकता है। दरअसल व्यक्ति समय-समय पर अपना घर और मोबाइल नंबर बदलता रहता है, जिसकी वजह से पुराने दस्तावेजों में वही जानकारी उपलब्ध होती है।
लेकिन अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड (Aadhar Card) को बनाए जाने के 10 साल उसे अपडेट करवाता है, तो उसमें मौजूद नई जानकारी केंद्रीय पहचान डाटा भंडार में अपने आप स्टोर हो जाएगी। इससे सरकार के पास देश के नागरिकों से सम्बंधित सटीक डाटा मौजूद होगा, जिसकी वजह से 10 साल पूरे होने पर आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है।
ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) को भी 10 या उससे ज्यादा साल हो चुके हैं, तो आपको जल्द से जल्द उसे अपडेट करवा लेना चाहिए। इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट माई आधार पोर्टल या फिर माई आधार ऐप के जरिए ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं, जबकि नजदीकी आधार सेंटर में जाकर भी इस काम को पूरा करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
घर में कितना रख सकते हैं कैश, जानें इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी नियम
इस बैंक के साथ घर बैठे शुरु करें बिजनेस, हर महीने होगी 60 से 70 हजार रुपए की कमाई
घर बैठे डाकिया से बनवाए बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड, डाक विभाग ने शुरू किया खास अभियान