Virendra Sehwag on T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और आज यानी 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले खेले जाएंगे। आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा तो वही कल यानी छोटी दीपावली के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बेहतरीन मैच का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारत के धाकड़ ओपनर और अपने जमाने के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान का एक प्लेयर इस T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला है। आखिर कौन है वह पाकिस्तानी प्लेयर जो वीरेंद्र सहवाग के भविष्यवाणी के हिसाब से T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बनाएगा आगे इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
बाबर आजम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी
बता दे कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पॉपुलर खिलाड़ी हैं और यह एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। बाबर आजम की तुलना बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ होती है और यही कारण है कि वीरेंद्र सहवाग ने इस बार बाबर आजम पर भरोसा जताते हुए भविष्यवाणी की है कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम बनाएंगे। बाबर आजम इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
यही कारण है कि इनको देखकर वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा रन बनाने की भविष्यवाणी भी कर दी है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बाबर आजम एक बेहतरीन प्लेयर हैं और यह जब खेलते हैं तो उसी प्रकार की शांति महसूस होती है जिस प्रकार कोहली की बैटिंग से मिलती हैं और मुझे उम्मीद है कि इस बार T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से ही निकलने वाला है।
कोहली और सूर्यकुमार यादव भी हैं जबरदस्त फॉर्म में
गौरतलब करने वाली बात तो यह है कि वीरेंद्र सहवाग ने भारत के किसी भी बैटमैंस का नाम नहीं लिया। हालांकि, भारत के सबसे शानदार बैट्समैन विराट कोहली भी इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव भी जबरदस्त फॉर्म लिए हुए वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँचे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या वीरेंदर सहवाग के इस भविष्यवाणी को कोहली और सूर्यकुमार यादव तोड़ पाते हैं या नहीं।
23 को होगा भारत VS पाकिस्तान का कड़ा मुकाबला
T-20 वर्ल्ड कप का सबसे कड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है और यह मुकाबला 23 अक्टूबर यानी कि कल होगा। इस मुकाबले को खेलने के लिए भारतीय और पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुँच चुकी है। हालांकि, मौसम विभाग की माने तो कल मेलबर्न में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में कई लोगों को यह भी लग रहा है कि यह मुकाबला बारिश के वजह से स्थगित ना हो जाए.
हालांकि, पिछले वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था यही कारण है कि भारत उस हार का बदला लेने के लिए फिर से एक बार तैयार हैं और पूरा देश उस हार का बदला लेना चाहता है। अब देखना यह है कि क्या कल भारतीय टीम अपने पिछले हार का बदला पाकिस्तान से ले पाती है या नहीं।
Also Read :