Amit Shah Birthday : भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के जन्मदिन पर PM ने दी बधाई, कुछ है ऐसा है उनका राजनीतिक करियर

Amit Shah Birthday : भारत के गृह मंत्री अमित शाह का कल जन्मदिन था। अमित शाह भारतीय राजनीति के एक ऐसे धुरंधर माने जाते हैं जिनका काट अभी तक तो विपक्ष के पास नहीं है। अमित शाह को भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। कहा जाता है कि अमित शाह से ज्यादा राजनीति कोई नहीं जानता है और कुछ हद तक यह बातें सही भी लगती है। अमित शाह और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी का काट अभी तक विपक्ष के पास नहीं है और यही कारण है कि अमित शाह ने अपने बलबूते भारतीय जनता पार्टी को दुनिया का सबसे बड़ा पार्टी बना दिया है।

अमित शाह (Amit Shah) जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे तो उस दौरान उन्होंने एक सदस्यता अभियान चलाई थी और इस सदस्यता अभियान के दौरान अमित शाह ने कुल 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह आज 58 वर्ष के हो चुके हैं और आज अपना 58 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमित शाह के 58वें जन्मदिन के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए अमित शाह के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से भी अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी गई है। इसके अलावा भारत के कई बड़े-बड़े नेताओं ने भी गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है।

22 अक्टूबर को मुंबई में हुआ था जन्म

बता दें कि सहकारिता मंत्री और गृह मंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था। अमित शाह के पिता का नाम अलीचंद्र शाह है। इनके पिता पेशे से एक व्यापारी हैं। इनके परिवार में किसी भी तरह से कोई राजनीति से नहीं जुड़ा था लेकिन अमित शाह बचपन से ही राजनीति के प्रति काफी ज्यादा एक्टिव थे। यही कारण है कि इन्होंने आरएसएस (RAS) ज्वाइन की थी और इसके बाद इन्होंने अपने राजनीतिक करियर आगे बढ़ाई और इसी दौरान अमित शाह की मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी।

अमित शाह (Amit Shah) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद से यह जोड़ी गुजरात में काफी कारगर साबित हुई और लगातार गुजरात में मोदी ने तीन बार मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। इतना ही नहीं अमित शाह और मोदी की जोड़ी इन लोगों को इतना पसंद आई कि यह दोनों जोड़ी आज भारतीय राजनीति को संभाल रहे हैं। केंद्र में लगातार दूसरी बार इन दोनों जोड़ीयों ने कमाल किया है।

Also Read –

Rozgar Mela : दिवाली पर PM मोदी ने दिया देशवासियों को तोहफा, 75 हजार नई नौकरियों के साथ रोजगार मेले की शुरुआत

मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दुबई में खरीदा 1,353 करोड़ रुपए की कीमत वाला लग्जरी घर

UPPCS Results : UPSC परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे अतुल सिंह, अब PCS परीक्षा में किया टॉप