T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं, जो अपनी-अपनी फेवरेट टीम को स्पोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के बेसब्री से इंतजार है, जो 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा।
जहाँ एक तरह भारत पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस मैच के आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने उनके इंतजार और उत्साह पर पानी फेरने का काम कर दिया है। दरअसल मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मेलबर्न में 21 अक्टूबर से तेज बारिश होने के आशंका है, जिसकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो सकता है।
बारिश की वजह से रद्द हो सकता है मैच
मौसम विभाग की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में 21 अक्टूबर को तेज बारिश हो सकती है, जबकि 23 अक्टूबर को मैच वाले दिन 65 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश का यह सिलसिला 19 अक्टूबर से ही शुरू हो सकता है, जिसकी वजह से गुरुवार रात को बूंदाबंदी होने की संभावना है।
ऐसे में अगर 21 से 23 अक्टूबर के बीच मेलबर्न शहर में बारिश होती है, तो उसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला वर्ल्ड कप मैच रद्द हो सकता है। हालांकि इसकी वजह से दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट की बढ़त भी मिल जाएगी, लेकिन अगर यह मैच होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच मनोरंजक मुकाबला देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
T20 World Cup 2022 : क्या टी-20 वर्ल्ड कप हार जाएगी टीम इंडिया, कपिल देव ने दिया बड़ा बयान