IND vs AUS T20 World cup warm up match : भारत के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ में चोट लग गई है जिसके वजह से बुमराह T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे हैं। यह खबर सुनने के बाद से क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया लेकिन बीते दिनों हुए अभ्यास मैच को देखने के बाद लग रहा है कि बुमराह की जगह भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ले सकते हैं। दरअसल, बीते दिनों अभ्यास मैच में भारत ने 186 रन बनाए थे और वही ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन पर सिमट गई थी।
गौरतलब तो यह है कि इस मैच में बुमराह के जगह खेल रहे मोहम्मद शमी को आखरी ओवर की कमान दी गई थी और आखरी ओवर में कुल 4 विकेट आए थे। जिनमें से 1 रन आउट था और बाकी तीन विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए थे। मोहम्मद शमी के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखने के बाद से क्रिकेट के कई दिग्गज हस्तियाँ इनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) का अच्छा रिप्लेसमेंट माना है और मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है।
बुमराह के जगह मोहम्मद समी आदर्श विकल्प- Sachin Tendulkar
बीते सोमवार को हुए अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया इतना ही नहीं बिल्डिंग के मामले में भी भारतीय प्लेयर का फॉर्म नजर आ रहा है। वही बात करें अगर गेंदबाजी की तो पिछले काफी समय से लोगों को चिंता सता रही थी कि भारत की गेंदबाजी T-20 वर्ल्ड कप में काफी कमजोर साबित होने वाली है क्योंकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के पीठ में चोट लग गया था। जिसके वजह से जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के वह 13 फैक्ट जिनको जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
हालांकि, जसप्रीत बुमराह के जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लाया गया है लेकिन लोगों को ऐसा लग रहा था कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह जितना कारगर और बेहतरीन बॉलर नहीं साबित होंगे। हालांकि, बीते सोमवार के अभ्यास मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने यह साबित कर दिया कि वह जसप्रीत बुमराह के अच्छे रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जमकर तारीफ की। दरअसल, इस बातचीत के दौरान सचिन ने कहा कि जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया में ना होना बहुत बड़े नुकसान की बात है। क्योंकि हमें एक स्ट्राइक गेंदबाज अवश्य चाहिए. टीम को एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट निकाल सके और मोहम्मद शमी इसके आदर्श विकल्प साबित हुए हैं।