SIP Investment Plan: हर व्यक्ति अपने भविष्य की चिंता करता है, जिसके लिए वह अलग-अलग जगहों पर पैसा निवेश करता है ताकि बुढ़ापे में उसे किसी के सहारे की जरूरत न पड़े। ऐसे में अगर आप भी सोचते हैं कि भविष्य के लिए बचत करना जरूरी है, तो आपको अपने पैसों को सही जगह पर निवेश करना चाहिए।
इसके लिए आप म्यूचुअल फंड के SIP प्लान में पैसे निवेश कर सकते हैं, जिसके जरिए आपको बुढ़ापे में रिटायरमेंट के बाद घर बैठे पेंशन मिलती रहेगी। इस पेंशन की रकम कुछ हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक हो सकती है, जिससे आपका बुढ़ापा बहुत ही आराम से कट जाएगा।
क्या है म्यूचुअल फंड SIP निवेश?
आज के आधुनिक समय में बहुत से लोग मुनाफा कमाने के लिए म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करते हैं, जिसके जरिए उन्हें अच्छा रिटर्न कमाने का मौका मिल जाता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड ने बुजुर्गों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी SIP शुरू किया है, जिसमें आप हर महीने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – घर में कितना रख सकते हैं कैश, जानें इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी नियम
इस प्लान में बैंक के मुकाबले ज्यादा अच्छा रिटर्न मिलता है, जिसकी वजह से आपको बुढ़ापे में ठीक ठाक पेंशन मिलती रहेगी। आपको बता दें कि अगर आप SIP लेते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट से हर महीने निश्चित धनराशि अपने आप कट जाएगी और म्यूचुअल फंड में जमा होती रहेगी।
ऐसे में SIP के जरिए ग्राहक को 15 साल के निवेश पर 15 प्रतिशत रिटर्न दिया जाता है, जिसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 2, 200 रुपए की रकम को अपने म्युचुअल फंड के अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। आप चाहे तो निवेश की रकम को अपनी इच्छा से बढ़ा भी सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा और पॉलिसी पूरी हो जाने पर हर महीने 1 लाख रुपए तक ही पेंशन भी मिल जाएगी।
इस हिसाब से अगर आपकी उम्र इस वक्त 30 साल है और आप SIP ले लेते हैं, तो आपको अगले 30 साल तक इस पॉलिसी के तहत निश्चित धनराशि को निवेश करना होगा। इसके बाद आपको 70 साल की उम्र में अच्छे रिटर्न के साथ हर महीने 1 लाख रुपए तक की पेंशन मिल सकती है, जो आपके द्वारा निवेश किए गए पैसों के आधार पर तय की जाएगी।
इस प्लान के तहत आप अपनी निवेश की राशि को बढ़ा भी सकते हैं, जिससे बुढ़ापे में रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन के रूप में अच्छी खासी रकम मिल सकती है। इस तरह म्यूचुअल फंड के SIP के जरिए प्राइवेट नौकरी करने वाला व्यक्ति भी 60 साल के बाद घर बैठे पेंशन के पैसों से जिंदगी व्यतीत कर सकता है। इसे भी पढ़ें – 10 साल नौकरी करके बन सकते हैं करोड़पति, बस हर महीने करना होगा ये छोटा-सा काम