Homeबिज़नेस10 साल नौकरी करके बन सकते हैं करोड़पति, बस हर महीने करना...

10 साल नौकरी करके बन सकते हैं करोड़पति, बस हर महीने करना होगा ये छोटा-सा काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Become Crorepati: भारत का हर युवा पढ़ाई लिखाई करके अच्छी नौकरी करना चाहता है, ताकि वह खूब सारे पैसे जमा कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके। लेकिन जॉब ज्वाइन करने के बाद खर्चे इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि व्यक्ति को समझ ही नहीं आता है कि किस तरह से पैसा बचाया जाए।

ऐसे में आज हम आपको सैलेरी के पैसे बचाने का अनोखा उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाने से आप महज 10 साल के अंदर करोड़पति बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको हर महीने अपनी सैलेरी का कुछ हिस्सा निवेश करना होगा, जिसके बाद आपके लखपति या करोड़पति बनने का सपना पूरा हो जाएगा।

सैलेरी का कुछ हिस्सा हमेशा करें निवेश

एक नॉर्मल-सी नौकरी करने वाला व्यक्ति भी अगर अपनी सैलेरी में से कुछ हिस्सा निवेश करता है, तो इससे उसे आगे चलकर अच्छा खासा मुनाफा कमाने का मौका मिल जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने सैलेरी में से एक हिस्सा निवेश के लिए अलग कर सकता है, जिसके बाद उन पैसों को बैलेंस फंड या इक्विटीज में लगाया जा सकता है।

इसके अलावा हर महीने की सैलेरी में से म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया जा सकता है, जिसके लिए म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर या इंवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह ली जा सकती है। इसके साथ ही व्यक्ति हर साल अपने एसआईपी की रकम को बढ़ा भी सकता है, जिसकी वजह से उसे आगे चलकर फायदा मिलता है।

ऐसे में युवाओं के लिए नौकरी करते हुए जल्दी अमीर बनने के सिर्फ दो रास्ते हैं, उन्हें जल्द से जल्द इंवेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए और उस इंवेस्टमेंट को नियमित रखना चाहिए। इस तरह अगर एक व्यक्ति हर महीने 45 हजार रुपए इंवेस्ट करता है, तो वह 10 साल के अंदर 54 लाख रुपए का निवेश कर चुका होगा।

इस निवेश में 12 प्रतिशत रिटर्न मिलता है, जिसकी वजह से उस व्यक्ति को 10 साल की इंवेस्टमेंट पर 1.04 करोड़ रुपए मिल जाएंगे। ऐसे में पहली सैलेरी के साथ इंवेस्टमेंट करने वाला व्यक्ति महज 10 साल नौकरी करके अच्छी खासी रकम जमा कर सकता है, जिसकी वजह से वह अच्छा बिजनेस शुरू कर सकता है।

ऐसे में अगर आप भी नौकरी करके अमीर बनने का सपना देखते हैं, तो इस सपने को पूरा करने के लिए आज से इंवेस्टमेंट शुरू कर दीजिए। भारत में निवेश करने के लिए कई तरह की कंपनियाँ मौजूद है, इसलिए अपना पैसा कहीं भी इंवेस्ट करने से पहले उस कंपनी के बारे में जरूरी जानकारी इकट्ठा कर लें। इसे भी पढ़ें – 10 करोड़ रुपए में बिका 1 रुपए का सिक्का, जानें पुराने सिक्के बेचने का तरीका

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular